बलिया। सिविल लाइन उपकेंद्र पर जर्जर हो चुके ab केबल में आए दिन फॉल्ट होने से उपभोक्ताओं को काफ़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। हरपुर मिड्ढी क्षेत्र में जर्जर हो चुके ab केबल को बदलकर नए केबल लगाने का कार्य आज अधीक्षण अभियन्ता बलिया आर के जैन एवं अधिशाषी अभियंता द्वितीय आशीष अग्रवाल के निर्देश पर जेई सिविल लाइन प्रवीण यादव, तकनीशियन नगीना लाइनस्टाफ दिनेश, रेयाज, शोभित श्रीवास्तव, विनीत राय, प्रबोध, संतोष अनिल, कमलेश, अनिल, अमित, पिंटू, श्रीभगवान, शिवकुमार, रोशन, पंकज के द्वारा कार्य किया गया।
एसडीओ नगर ऋषिकेश यादव ने समस्त उपभोक्ताओं से यह गुजारिश किया है कि बिजली का बिल तत्काल जमा करें जिससे बलिया नगर में और भी जगहों पर जर्जर हो चुके ab केबल, पोल, तार आदि को बदलकर माननीय ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा जी के आदेश "सम्मानित उपभोक्ताओं को 24 घंटे विद्युत् की आपूर्ति" को पूरा किया जा सके।
0 Comments