बलिया। लोक जनशक्ति पार्टी के अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव झूलन अंसारी के नेतृत्व में राजेंद्र नगर में दर्जनों लोगों के साथ पैगंबर साहब के जयंती के अवसर पर निकाली गई जुलूस का भव्य स्वागत किया गया साथ ही पानी व मिठाई का वितरण भी किया गया। इस दौरान मु. इमरान, मोहन पासवान, त्यागी जी साहनी महाराज, सहाउदीन मसूरी, रमजान असारी, आरती सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
0 Comments