बलिया। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान-बलिया, कौशल विकास मिशन एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त प्रयास से आज दिनांक 07.10.2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान-बलिया के कैम्पस में रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि श्री दानिश आजाद अंसारी, राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश की गरिमायी उपस्थिति में रोजगार मेला का उद्घाटन हुआ।
जिसमें (*TATA Electronics Pvt Ltd./Hitachi Astemo Chennaai Pvt. Ltd/Motherson Automotive Technlogies & Engineering, Chennai/Lava Manufacturing/Dixon Technologies/L & T AHMEDABAD/Subros LTD-Noida (Phase-2) PEDGET PVT. LTD /Dhoot Transmission Pvt Ltd/Goyo Solution Hiring for PAYTM etc.*) कम्पनी ने प्रतिभाग किया।
मेले में 5099 अभ्यर्थी उपस्थिति हुए कम्पनी द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 2092 अभ्यर्थी सेवायोजित हुए एवं सेवायोजित अभ्यर्थी को मुख्य अतिथि द्वारा नियुक्ति-पत्र वितरित किया गया।
0 Comments