वाराणसी मंडल : ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत निगरानी एवं चेकिंग के दौरान यात्री सामानों की चोरी करने वाली 03 महिलाएं धरायी


वाराणसी 07 अक्टूबर, 2022: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।


इसी क्रम में दिनांक 06.10.22 को गाड़ी संख्या-14523 की चेकिंग के दौरान रेलवे सुरक्षा बल गाजीपुर सिटी, सीआईबी/वाराणसी एवं राजकीय रेल पुलिस/गाज़ीपुर सिटी द्वारा ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत संयुक्त रूप से निगरानी एवं चेकिंग के दौरान मिली सूचना के आधार पर यात्री सामानों की चोरी करने वाले 03 महिला अपराधियों श्रीमती सीमा पत्नी राजन निवासी अमदही थाना जहानागंज जिला मऊ उम्र 30 वर्ष, श्रीमती मनीषा पत्नी रामलखन निवासी ताजपुर थाना चिरैयाकोट जिला मऊ उम्र 25 वर्ष तथा श्रीमती पुलू पत्नी राज निवासी ताजपुर थाना चिरैयाकोट जिला मऊ उम्र 21 वर्ष से चोरी किये गए सामान 01 अदद सोने का मंगलसूत्र (कीमत करीब 40000/- रुपये) बरामद किया गया। पूछताछ में पता चला है कि यह महिलाएं कई जगह अपराध कारित कर चुकी है। 

इनके अपराध का तरीका यह था कि भीड़ भाड़ वाले सभी रेलवे स्टेशन पर जाकर सीसीटीवी से छुपने के लिए बुर्का पहन कर ट्रेन में किसी महिला यात्री के चढ़ते समय भीड़ भाड़ करते हुए गले से जेवर और पर्श से नगद और कीमती सामान निकाल लेना और तुरंत दूसरे को पकड़ा कर बाथरूम में जाकर बुर्का उतार लेना ताकि पहचान न हो पाए।

उक्त पकड़ी गई महिलाएं एक गैंग के रूप में अन्य कई महिलाओं और पुरुष के साथ सक्रिय होने की मुखबिरी हुई है जिसमे एक मऊ जिला के वकील की भी भूमिका संदिग्ध है लिहाजा एडीजी जीआरपी की टीम उक्त से पूछ ताछ के लिए गाज़ीपुर आ रही है। उक्त महिलाओं के विरुद्ध राजकीय रेल पुलिस द्वारा/गाज़ीपुर सिटी अपराध संख्या- 42/22 u/s 379, 411, 414 IPC s/v सीमा आदि दिनाँक - 7.10.22 को पंजीकृत किया गया है।

*अशोक कुमार*

 जन सम्पर्क अधिकारी वाराणसी। 



Post a Comment

0 Comments