जिला स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी राजकीय इंटर कॉलेज, बलिया में 10 व 11 अक्टूबर को



बलिया। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश प्रयागराज के तत्वावधान में  50वी जवाहरलाल नेहरू राज्य विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी 2022 के अंतर्गत जिला स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज, बलिया में 10 व 11 अक्टूबर को किया गया है, जिसमे जूनियर वर्ग में कक्षा 10 वी तक, सीनियर वर्ग में 11 व 12 के बालक/बालिकाएं प्रतिभाग करेंगे, अध्यापक वर्ग में किसी भी विद्यालय के शिक्षक प्रतिभाग कर सकते हैं,जिले स्तर पर चयनित प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को मण्डल एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा, 

उक्त जानकारी राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य शशि प्रकाश राय, सुधीर कुमार सिंह सह समन्वयक जिला विज्ञान क्लब, बलिया, अरुल जी प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज, आशुतोष कुमार सिंह तोमर एसआरजी, शिक्षा विभाग बलिया ने दिया।



Post a Comment

0 Comments