हाजीपुर: 20.10.2022। यात्री की सुविधा के मद्देनजर गया और पटना चलने वाली गाड़ी संख्या 03336 गया-पटना मेमू स्पेशल का नदौल और तारेगना स्टेशनों के मध्य स्थित तिनेरी हाल्ट पर दिनांक 22.10.2022 से अगले छः माह के लिए प्रायौगिक तौर ठहराव प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।
दिनांक 22.10.2022 से गाड़ी संख्या 03336 गया-पटना मेमू स्पेशल 05.59 बजे तिनेरी हाल्ट पहुंचेगी और 06.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी ।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
0 Comments