हाजीपुर: 19.10.2022। आगामी त्योहारों के अवसर पर यात्री की सुविधा हेतु पटना और थावे के बीच 21.10.2022 से 13.11.2022 तक परिचालित की जाने वाली गाड़ी संख्या 03215/03216 पटना-थावे-पटना स्पेशल का सोनपुर मंडल के गोल्डिनगंज स्टेशन पर भी ठहराव प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 03215 पटना-थावे स्पेशल 14.23 बजे गोल्डिनगंज पहुंचेगी और 14.25 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। इसी तरह गाड़ी संख्या 03216 थावे-पटना स्पेशल 21.18 बजे गोल्डिनगंज पहुंचेगी और 21.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
0 Comments