वाराणसी 09 सितम्बर, 2022; मंडल कार्यालय के भारतेन्दु सभा कक्ष में आज संरक्षा बैठक का आयोजन किया गया तथा। इस बैठक में वाराणसी मंडल पर मॉक एक्सरसाइज करके प्रतिक्रिया तंत्र की जांच करने और प्रतिकूल स्थिति में बचाव कार्यवाही को परखने तथा हितधारकों के बीच समन्वय बनाने एवं उपचारात्मक उपाय करके संसाधनों की दक्षता की जाँच करने के उद्देश्य से बनारस कोचिंग डिपो यार्ड की सिक लाइन में NDRF के साथ 16 सितंबर को फुल स्केल माकड्रिल करने की योजना बनाई गई। इस बैठक में वरिष्ठ मंडल परिचालन (सामान्य) श्री ए.के.सक्सेना, मंडल कार्मिक अधिकारी/श्री विवेक मिश्रा, कोचिंग डिपो अधिकारी बनारस/श्री प्रदीप सिंह, मंडल सिंगल एवं दूरसंचार इंजीनियर/श्री आशीष श्रीवास्तव, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/डॉ ए.के. सिंह, बनारस कोचिंग डिपो इंचार्ज/श्री प्रदीप तिवारी, मंडल विधुत इंजी0/(कर्षण) श्री अंकित श्रीवास्तव, सहायक सुरक्षा आयुक्त/श्री एम के गौतम, सहायक संरक्षा अधिकारी श्री विजय प्रताप आर्य उपस्थित थे।
इस बैठक में N D R F के साथ बनारस कोचिंग डिपो की सिक लाइन में मॉक ड्रिल के दौरान ट्रेन दुर्घटना पर एक परिदृश्य तैयार करने की योजना बनाई गई जिसमें एक ट्रेन हादसे के दौरान कुछ यात्री अंदर फंस जाने के दौरान इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर को घटना के बारे में सूचित करने। एनडीआरएफ के नियंत्रण कक्ष और सभी संबंधित हितधारकों को आपात प्रतिक्रिया के लिए सूचित किये जाने। एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने से पहले सतही पीड़ितों को प्रथम उत्तरदाताओं द्वारा सुरक्षित निकालने। घटना स्थल पर पहुंचने से लेकर एनडीआरएफ की टीम द्वारा प्रारंभिक आकलन और ऑपरेशन का बेस, कमांड पोस्ट, मेडिकल पोस्ट, कम्युनिकेशन पोस्ट स्थापित किए करने। टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने और कटिंग टूल्स और उपकरणों का इस्तेमाल कर ट्रेन के डिब्बों में अनुलंब और क्षैतिज कटिंग कर गंभीर रूप से फंसे पीड़ितों को विभिन्न रस्सी बचाव तकनीक के माध्यम से घायलों को बचाने का अभ्यास किये जाने का प्रस्ताव बनाया गया। इसी के अंतर्गत मेडिकल एजेंसियों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के तथा पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाने का अभ्यास किया जाएगा।
इस पूरे अभ्यास के दौरान इंसिडेंट रिस्पोंस सिस्टम के दिशा-निर्देशों पर जोर दिया जाएगा और इसका पालन करना सुनिश्चित किया जाएगा।
*अशोक कुमार*
जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी
0 Comments