वाराणसी मंडल : महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे श्री अशोक कुमार मिश्र ने आज छपरा-बलिया रेल खण्ड दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्यों व निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण



छपरा 29 सितम्बर, 2022; वाराणसी मंडल पर दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्यों के अंतर्गत यार्ड रिमाडलिंग कार्य योजना और उसके क्रियान्वयन की समीक्षा कर लक्ष्यावधि में कार्यों की पूर्णता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे श्री अशोक कुमार मिश्र ने आज 29 सितम्बर, 2022 गुरुवार को अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय के साथ गोरखपुर स्टेशन से निरीक्षण स्पेशल गाड़ी से रवाना होकर छपरा जं पहुँचें और यार्ड रिमाडलिंग, सेकेण्ड इंट्री समेत दोहरीकरण संबंधित विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया।  


इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण श्री राजीव कुमार प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर श्री ए.के. शुक्ला, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर श्री अनिल कुमार मिश्रा, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक श्री संजय त्रिपाठी, अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री राहुल श्रीवास्तव तथा मुख्यालय और मंडल के वरिष्ठ अधिकार उपस्थित थे। 


महाप्रबन्धक श्री अशोक कुमार मिश्रा ने अपने निरीक्षण के दौरान छपरा जं स्टेशन पर परिचलनिक सुगमता के अंतर्गत छपरा जं यार्ड रिमाडलिंग कार्य योजना, छपरा-बलिया रेल खण्ड के दोहरीकरण के निमित्त विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और दोहरीकरण के क्रम में यार्ड रिमॉडलिंग कार्य को फरवरी-2023 तक पूरा करने का लक्ष्य दिया। इसी क्रम में छपरा के सेकेण्ड इन्ट्री के सभी कार्यों को इसी वर्ष माह दिसम्बर तक पूरा किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी कार्य पूरी गुडवत्ता के साथ लक्ष्यावधि मे पूरा करने का संबंधित को निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त महाप्रबंधक ने छपरा जं पर साफ-सफाई, खान-पान स्टॉल, भोजनालय, सामान्य यात्री हाल, स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग स्थलों का व्यापक निरीक्षण किया और रख-रखाव एवं सफाई पर संबंधित को दिशा निर्देश दिया। तदुपरान्त महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री अशोक कुमार मिश्र मण्डल रेल प्रबंधक/वाराणसी श्री रामाश्रय पाण्डेय, के साथ छपरा-औड़िहार रेल खण्ड पर विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए सुरेमानपुर स्टेशन पहुँचे। 


सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर महाप्रबंधक ने छपरा-बलिया रेल खण्ड के विद्युतीकृत लाइन के साथ दोहरीकरण के अनुरूप सुरेमनपुर स्टेशन पर नए स्टेशन भवन, नए केंद्रीकृत स्टेशन पैनल, पैदल उपरिगामी पुल तथा विभिन्न परिचालनिक उन्नयन सुधार कार्यों की कार्य योजनाओं का निरीक्षण किया एवं संबंधित को सभी कार्य पूरी गुडवत्ता के साथ समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया। 


महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार मिश्रा ने अपने निरीक्षण यान के रियर विंडो से छपरा-औड़िहार रेल खण्ड के विंडो ट्रेलिंग के दौरान रेलवे ट्रैक  की डीप स्क्रीनिंग एवं ओवर हेड ट्रैक्शन की मानिटरिंग की और इस खण्ड के स्थाई एवं अस्थाई सतर्कता आदेशों का संज्ञान लिया और यथा सम्भव कार्यवाही कर अवरोधों को  कम करने का निर्देश दिया। 


इसके उपरान्त महाप्रबंधक अपने निरीक्षण के क्रम में छपरा-बलिया-औड़िहार रेल खण्ड का विण्डोट्रेलिंग निरीक्षण करने हेतु रवाना हुए। 



*अशोक कुमार*

जन सम्पर्क अधिकारी,वाराणसी



Post a Comment

0 Comments