उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने फतेहपुर में विकास कार्यक्रमों एवं कानून व्यवस्था के सम्बंध में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक


लखनऊ/फतेहपुर: 11 सितम्बर 2022। श्री केशव प्रसाद मौर्य, मा0 उप मुख्यमंत्री, उ0प्र0 सरकार की अध्यक्षता एवं मा0 सांसद/राज्यमंत्री, उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं ग्रामीण विकास भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति की गरिमामय उपस्थिति में फतेहपुर के विकास भवन सभागार में विकास कार्यक्रमों एवं कानून व्यवस्था के सम्बंध में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।  उप मुख्यमंत्री ने जनपद के उद्यमियों से उनकी समस्याओं को सुना और कहा कि नियमानुसार कार्यवाही करके शत प्रतिशत उद्यमियों की आने वाली शिकायतों का समय से निस्तारण किया जाय। जनपद में औधोगिक क्षेत्र मलवां में 200 खाली पड़े प्लाट यू0पी0सीडा द्वारा आवंटित किए गए थेऔ जिसमें से 40 इकाईयां संचालित है, उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि शेष प्लाट को इच्छुक उद्यमियों को उद्योग लगाने हेतु आवंटित किये जाय। उद्योग लगाने के लिए संचालित योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाय, ताकि जनपद फतेहपुर उद्योग में आत्मनिर्भर बन सके। 

समीक्षा बैठक के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र/प्रदेश सरकार द्वारा संचालितजनकल्याणकारी, लाभार्थीपरक, गरीब कल्याण की योजनाओ से पात्रों को लाभान्वित किया जाय।  उन्होंने कहा कि कार्ययोजना बनाते हुए सघन अभियान चलाकर निराश्रित/छुट्टा गौवंशो को एक माह के अन्दर गौशालाओ में संरक्षित किया जाय और गौशालाओं का संचालन पर परस्पर निगरानी रखी जाय। अभिलेख में दर्ज गौचर भूमि का चिन्हांकन करते हुए यदि अतिक्रमण है तो खाली कराये, और गौवंशो के लिए नेपियर घास/हरा चारा की बुवाई करायी जाए। जिससे कि पशुओं को हरा चारा उपलब्ध हो सके तथा संचालित गौशालाओ का मा0 जनप्रतिनिधियो से निरीक्षण भी कराये जाय। वृहद अभियान चलाकर चक मार्गो/तालाबों का चिन्हीकरण कराया जाय अतिक्रमण है तो हटाया जाय, यदि गरीबो की झोपड़ी हो तो वैकल्पिक व्यवस्था की जाय । राजस्व संम्बंधी शिकायतो में यदि पुलिस बल की आवश्यकता है, के साथ मामलों का निस्तारण किया जाय । उन्होंने कहा कि जनपद में नोन नदी का जहाँ से उदगम है, को पुनर्जीवित किया जाय ताकि जल स्तर बढ़ सके। हर घर जल योजनांतर्गत जनपदवासियों को शत प्रतिशत आच्छादित किया जाय, जल जागृति समिति  बनायी गयी है कि समिति बनाकर जांच की जाय । सूखे को देखते हुए कृषको को भरपूर विद्युत सप्लाई सुनिश्चित की जाय, जिन संविदा कर्मियों की शिकायतें है उनको उस उपकेंद्र से हटाकर दूसरी उपकेंद्र में स्थानांतरण किया जाय, कि सूची भी मा0 जनप्रतिनिधियो को भी उपलब्ध करायी जाय। शासन द्वारा रु0 934 करोड़ की लागत से 151 नलकूप फीडर बनाये जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है, में नियमानुसार कार्यवाही करके कार्य शुरू कराये जाय । उन्होंने कहा कि जिन जेई विद्युत की तैनाती जिस फीडर में है वही निवास करें और विद्युत बिल गलत प्राप्त हुए है अधिशाषी अभियंता विद्युत ठीक कराये। ट्रांसफार्मर बदलने संम्बंधी शिकायत को समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण करते हुए ट्रांसफार्मर लगाये जाय। जिन विभागों में अधिकारी नही है कि रिपोर्ट बनाकर शासन को भेजा जाय। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारीगण अपना सीयूजी नंबर हर हाल में क्रियाशील रखे। उन्होंने कहा कि नगर पालिका /नगर पंचायतों में कराये गए कार्यो में शिलापट्ट चुने गए जनप्रतिनिधियो से ही लगावाये जाय। नागरिको को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जाय, जिला अस्पताल, सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से मरीजो को बाहर की दवा न लिखी जाय। जिन चिकित्सक/चिकित्साककर्मी की जहाँ तैनाती है वहाँ समय से पहुँचकर अपने दायित्वों का ईमानदारी के साथ निर्वहन करें ।  100 दिन मनरेगा से पूरे कर चुके श्रमिकों को श्रमिक पोर्टल में पंजीयन कराते हुए कुशल कारीगर(राजगीर, पेन्टर आदि)बनाने के लिए प्रशिक्षित किया जाय ताकि अधिक से अधिक आय का अर्जन कर सके । शासन की मंशानुरूप सभी विभागों के पटल परिवर्तन की सूचना मा0 जनप्रतिनिधियो को दी जाय। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत शत प्रतिशत लाभार्थियों का भूलेख अंकन, ई0के0वाई0सी0 का कार्य पूरा कराया जाय। शासन की मंशानुसार सूखे की स्थिति को देखते हुए जो अन्य फसलों के लिए बीज उपलब्ध कराये गए है, को किसानों को वितरित किया जाय। नहरों से सिंचाई के लिए सभी रजबहों का निरीक्षण कर पूर्ण रूप से संचालित किया जाय। शासन से प्राप्त 12 नलकुपो को मा0 जनप्रतिनिधियो से समन्वय बनाकर विधानसभावार लगवाये। बाल संरक्षण केन्द्र बनाये जाने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जाय। 

 ●उप मुख्यमंत्री व मा0 राज्य मंत्री भारत सरकार द्वारा विकास कार्यो की समीक्षा में पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वित्त वर्ष 2021-22 में आवासों का लक्ष्य 14478 के सापेक्ष 14145 आवास पूर्ण हो गए है। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2021-22 में 97 के सापेक्ष 96 आवास पूर्ण पाए गये है और वर्ष 2022-23 में 237 आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। 

● मनरेगा एवं जनसहयोग से 66 किमी लंबाई की सूखी एवं समतल ससुर खदेरी नदी-1 का पुनरोद्धार एक महीने के भीतर कराया गया है जो 04 विकास खण्डो की 24 ग्राम पंचायतों से होकर गुजरती है।

● मनरेगा से नदी की खोदाई हेतु रु0 07 करोड़ का प्राकलन बना था परंतु जनसहभागिता से लगभग रु0 05 करोड़ की धनराशि की बचत की गयी है। ससुर नदी के जल स्रोतों के रूप में कुल 06 झीलें है जिसके समतल एवं गड्ढे स्वरूप में आने से नदी के जल स्रोत बन्द हो चुके थे, इसमें से सभी बढ़ी झील जिसका क्षेत्रफल 44 हेक्टेयर है कि खुदाई जिला प्रशासन द्वारा जिला पंचायत के माध्यम से कराई गई है। जिसके फलस्वरूप जल संचयन क्षमता में 507.03 मिलियन लीटर की वृद्धि हुई। 

●अमृत सरोवर के अन्तर्गत कुल 433 तालाबो का चिन्हीकरण के उपरांत 167 अमृत सरोवरों को पूर्ण कराकर 15 अगस्त 2022 को ध्वजा रोहण कार्यक्रम कराया गया है ।

● वर्ष 2021-22 में 62 खेल मैदानो का चयन करते हुए शत प्रतिशत खेल के मैदानों का कार्य कराया गया है। वर्ष 2022-23 में 54 खेल मैदानों का चयन किया गया है, कार्य प्रगति पर है। 

●अनुमोदित वार्षिक श्रम बजट 42.95 लाख मानव दिवस के सापेक्ष 42.95 मानव दिवस सृजित किये गए है। जिसमे 72316 जॉब कार्ड धारक परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है, जिसमे 40.56 प्रतिशत महिला मानव दिवस का सृजन किया गया है ।

● राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत समूह का गठन का माह 2022 तक के लक्ष्य 1585 के सापेक्ष 1114 समूह का गठन किया गया है । रिवाल्विंग फंड के लक्ष्य 1665  सापेक्ष 1162 सामुदायिक निवेश निधि के लक्ष्य 835 के सापेक्ष 1102 एवं बैंक क्रेडिट लिंकेज का लक्ष्य 1930 के सापेक्ष 1329 समूहों का सीसीएल किया गया। 

●जनपद में 834 ग्राम पंचायतों में 1199 बीसी सखी चयनित की गयी है जिसमे से 392 बीसी सखी कार्यरत है। 

●834 ग्राम पंचायतों में 262 विद्युत सखी चयनित की गयी है जिनमे से 141 विद्युत सखियों द्वारा विद्युत बिल कलेक्शन किया जा रहा है और 536 महिला मेंट प्रशिक्षित है। 

●स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालय निर्माण 834 लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत निर्माण हो चुके है। 

●प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जनपद में 3,76,338 कृषकों को लाभ प्राप्त हो रहा है।

●जनपद में 41 अस्थायी गौ आश्रय स्थलों में 13,190 गौवंश संरक्षित है एवं 05 स्थायी गौवंश आश्रय स्थलों में 1,175 गौवंश संरक्षित हैं तथा एक कान्हा गौशाला में 499 एवं 18 कांजी हाउस में 158 गौवंश संरक्षित हैं। सहभगिता के अन्तर्गत 1,558 गोवंश विभिन्न परिवारों को उपलब्ध कराये गये।

●आयुष्मान भारत के अन्तर्गत जनपद में कुल 10,43,665 लाभार्थियों के सापेक्ष 2,80,631 लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाये गये हैं तथा 9,677 लाभार्थियों का उपचार किया गया है। वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत 49,54,174 लाख के सापेक्ष शत-प्रतिशत पौधों का रोपड़ कर दिया गया है। जनपद में 840 अमृत वन, 01 शक्ति वन तथा 13 खाद्य वन बनाये गये । 

●सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जनपद में इस वित्तीय वर्ष में 234 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराते हुए कुल रु० 119.34 लाख व्यय किया गया है।

●वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत 64684 लाभार्थियों, निराश्रित महिला पेंशन योजना के अन्तर्गत 40,278 लाभार्थियों एवं दिव्यांगजन पेंशन योजना के अन्तर्गत 16,190 लाभार्थियों को योजना से लाभन्वित कराया जा रहा है।

●मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत 6,418 आवेदनों को अग्रसारित कर दिया गया है। 

●धान क्रय के अन्तर्गत जनपद में जो 01 नवम्बर 2022 से प्रारम्भ होना है। इस वर्ष धान खरीद का समर्थन मूल्य रु0 2040 प्रति कु० शासन से निर्धारित हैं।

●जनपद में अन्त्योदय योजनान्तर्गत प्रति कार्ड 35 कि०ग्रा० खाद्यान्न के साथ-साथ 01 कि०ग्रा० चना / 01 कि०ग्रा० आयोडाइज्ड नमक तथा 01 लीटर रिफाइण्ड आयल का निःशुल्क वितरण कराया जा रहा है।

●प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अन्तर्गत समस्त राशनकार्डो पर प्रतियूनिट 05 किलोग्राम खाद्यान्न (03 कि०ग्रा० गेहूं व 02 कि०ग्रा० चावल) निर्धारित मात्रा में गुणवत्तायुक्त राशन निःशुल्क वितरित किया जा रहा है।

●प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना अन्तर्गत जनपद को अब तक कुल 3,14,288 लाभार्थियों को निशुल्क कनेक्शन दिया गया।

●जनपद में 14 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया है जिसमें 3341 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें 1280 अभ्यर्थियों का चयन करते हुए रोजगार उपलब्ध कराया गया।

●स्कूल चलो अभियान के अन्तर्गत कुल 3,11,623 लक्ष्य के सापेक्ष 2,99,149 छात्र-छात्राओं का नामांकन आन लाइन पोर्टल पर पूर्ण कराया जा चुका है। डी०बी०टी० के माध्यम से यूनीफार्म, जूते, मोजे आदि के लिए परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्रों के अभिभावकों के खाते में धनराशि स्थानान्तरित कर दी गयी है।

●रोड नेटवर्क के अन्तर्गत जनपद मुख्यालय, सभी तहसील तथा विकास खण्ड मुख्यालय 02 लेन मार्ग से जुड़े हैं।

●सौभाग्य योजना अन्तर्गत जनपद में कुल 90306 लाभार्थियों के घरों का विद्युत संयोजन किया गया है। 05 नग 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्रों पर 02 नग 10 एम०बी०ए० तथा 03 नग 5 एम०बी०ए० पावर परिवर्तक लगभग रू0 491.00 लाख की लागत से स्थापित कर उपकेन्द्र की क्षमता वृद्धि की गयी, जिससे ओवर लोडिंग एवं लो बोल्टेज की समस्या समाप्त हुयी।

●मा० मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजनान्तर्गत जनपद फतेहपुर में तेलान बाबा मंदिर (अयाहशाह) खजुहा का पर्यटन विकास (जहांनाबाद), बड़ी कुटी तिवारीपुर सेनपुर का पर्यटन विकास (हुसैनगंज), फाल्गुनगिरि बाबा आश्रम का पर्यटन विकास (खागा), अयोध्या कुटी मंदिर (सदर फतेहपुर), शोभन सरकार आश्रम (बिन्दकी), में पर्यटन विकास एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया गया है।

●ओमघाट भिटौरा भृगु तपोवन सहिमापुर में राज्य योजनान्तर्गत (लागत रू0 376.64 लाख) पर्यटन विकास के कार्य कराये गये है।

●वर्तमान में राज्य योजना अंतर्गत जनपद फतेहपुर के ब्लॉक तेलियानी के ग्राम भरहरा स्थित हनुमान मंदिर का पर्यटन विकास कार्य कार्यदायी संस्था यू०पी० प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0, यूनिट - 10 कानपुर द्वारा कराया जा रहा है। इसके अलावा जनपद फतेहपुर के तहसील सदर विकास खण्ड बहुआ के ग्राम व पोस्ट शाह के अतिप्राचीन श्री शिव जी विराजमान मठ का पर्यटन विकास संबंधी कार्य कार्यदायी संस्था - यू०पी० प्रोजेक्ट्स कारपोरेशन लि0 यूनिट - 2, प्रयागराज के माध्यम से कराया जा रहा है।

●एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत द्वितीयक उत्पाद के रूप में बेड सीट एवं आयरन फेब्रीकेशन को लिया गया है।

●एक जिला एक मेडिकल कालेज योजना के अन्तर्गत जनपद में अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय संचालित है। प्रथम वर्ष एम०बी०बी०एस० छात्रों के शिक्षण प्रशिक्षण एवं आवास हेतु सुविधाओं एवं भवनों का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। संस्थान में गत वर्ष से प्रथम वर्ष एम0बी0बी0एस0 छात्रों का प्रवेश हो चुका है। 100 छात्र अध्ययनरत हैं एवं द्वितीय वर्ष के 100 छात्रों के प्रवेश की तैयारियां चल रही है।

●जल जीवन मिशन के अन्तर्गत राज्य पेयजल स्वच्छता मिशन द्वारा सूचीबद्ध फर्म गायत्री रामकी (जे0बी0) को 444 राजस्व ग्राम ग्रामीण पेयजल योजनाओं के पुर्नगठन/रेट्रोफिटिंग हेतु आवंटित किये गये थे। इसके अतिरिक्त फर्म मे0 पावर मेक प्रोजेक्ट, हैदराबाद को फेज-3 के लिए 754 राजस्व ग्राम ग्रामीण पेयजल योजनाओं के निर्माण हेतु आवंटित किया गया है। दोनों फर्मों द्वारा अब तक 553 राजस्व ग्रामों हेतु 306 नग डी०पी०आर० निर्मित किया गया।

●स्वामित्व योजना अन्तर्गत प्रथम चरण में 674 ग्रामों की ड्रोन फ्लाइंग करते हुए 150 ग्रामों की घरीनियाँ तैयार कराकर वितरित करायी जा चुकी है। सर्वे ऑफ इण्डिया से सर्वे मानचित्र - 1 प्राप्त होने पर तत्काल अग्रिम कार्यवाही पूर्ण करायी जाएगी।

●कानून व्यवस्था के अन्तर्गत जनपद में 21 थाने है जिसमें 01 महिला थाना है। पी०आर०बी० 112 वाहन 08 मिनट में घटना स्थल पर पहुंच रही है। सी०सी०टी०वी० कैमरों के माध्यम से सार्वजनिक चौराहों पर निगरानी की जा रही है।

●मा0 मंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं को आदर एवं सम्मान के साथ समयान्तर्गत समस्याओं का निस्तारण करें।



Comments