1. अनारक्षित टिकट क्रय हेतु ’यूटीएस मोबाइल एप’ के प्रचार प्रसार के तहत लखनऊ मण्डल द्वारा 58 हजार यात्रियों के मोबाइल पर ’यूटीएस मोबाइल एप’ रजिस्टर्ड किया गया।
2. मंडल में दो नई एक्सप्रेस गाड़ियों यथा 15129/15130 वाराणसी सिटी -गोरखपुर के मध्य तथा गाड़ी सं0 15081/15082 गोरखपुर-गोमतीनगर के मध्य संचालित की जा रही है।
3. गाड़ी सं0 15079/15080 गोरखपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस जो सप्ताह में पॉच दिन चलती थी। अब वह प्रतिदिन संचालित की जा रही है।
4. विगत माह में मण्डल में संचालित हो रही नौ टेªनों में प्रायोगिक तौर पर अतिरिक्त ठहराव विभिन्न स्टेशनों पर प्रदान किया गया है। मण्डल की चार जोड़ी टेªनों का मार्ग विस्तार भी किया गया है।
5. आगामी त्यौहारी सीजन को देखते हुए कुछ फेस्टीवल स्पेशल टेªनों का संचालन किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें गोरखपुर-अमृतसर के मध्य एक वीकली टेªन चलाई जायेगी तथा गोरखपुर-एर्नाकुलम के मध्य एक वीकली टेªन चलाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है उम्मीद है वह स्वीकार हो जायेगा।
6. इस वित्तीय वर्ष में यात्रियों की सुविधा हेतु 680 अतिरिक्त कोच लगाये गये है।
7. यात्रा अनुभव को सुविधायुक्त एवं सुखद बनाने के लिए 07 कन्वेंशनल रेको को एल.एच.बी. रेक मंे परिवर्तित किया गया है।
8. बाकेंगंज- मैलानी के मध्य विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। मण्डल स्थित सुभागपुर-पचपेड़वा (लगभग 80 किमी.) खण्ड का विद्युतीकरण कार्य इस वर्ष के अन्त तक पूर्ण कर लिया जायेगा। इसके साथ ही मण्डल के ब्राड गेज पर शतप्रतिशत विद्युतीकरण कार्य पूर्ण हो जायेगा।
9. मंडल में ओबीएचएस के अंतर्गत 27 जोड़ी ट्रेनों में सुविधा प्रदान की जा रही है।
10. मंडल की शतप्रतिशत (33 जोड़ी) ट्रेनों में ’लिनेन’ की सुविधा प्रदान की जा रही है।
11. मल्हौर से डालीगंज के मध्य रेलवे ट्रैक दोहरीकरण का कार्य 2022 के अंत तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
12. मल्हौर से लखनऊ जं0 लूप लाइन की गति बढ़ाकर 30 किमी. प्रति घन्टा तथा डालीगंज-मैलानी बीजी खण्ड पर गति को 100 किमी प्रति घन्टा से बढ़ाकर 110 किमी. कर दिया गया है।
13. मण्डल के कोचिंग डिपो ऐशबाग में एलएचबी कोचों में दिये गये ’फायर अलार्म सिस्टम’ के स्थान पर ’स्मोक डिटेक्शन सिस्टम’ का इन हाउस परिवर्तन किया जा रहा है।
14. गोमतीनगर कोचिंग डिपों में टेªन रेक की बाहरी धुलाई हेतु अत्याधुनिक प्रणाली से युक्त आटोमेटिक कोच वाशिंग प्लंाट लगाया गया। जिससे रेक की धुलाई में पानी की लगभग 80 प्रतिशत बचत हो रही है। मैनुअल तरीके से पहले प्रति कोच लगभग 300 लीटर पानी का उपयोग होता था जो अब 60 लीटर प्रति कोच हो गया।
15. लखनऊ मण्डल में प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के अंर्तगत 02 गति शक्ति माल साईडिंग बनायी गयी है। हिन्दुसतान उर्वरक एवं रसायन लि0 नकहा जंगल एवं अंकुर उद्योग लिमिटेड (इस्पात प्रभाग) सहजनवा स्टेशन पर बनायी गयी है।
16. पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का तीसरा गति शक्ति टर्मिनल बख्शी का तालाब पर ’ऑटो टर्मिनल हब’ से संबंधित सभी आवश्यक सुविधाओं तथा रेक स्टेबलिंग हेतु निर्माण पूरा हो गया है।
17. पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल द्वारा प्रथम कंटेनर हैंडलिंग यूनिट नौतनवा में शुरू किया जा रहा है।
18. नवाचार नीति (Innovation Non- Fare Revenue Ideas Scheme) के अन्तर्गत मंडल की चार ट्रेनों में रेल यात्रियों के मनोरंजन हेतु इनके वातानुकूलित कोचों में ’एलईडी टीवी स्क्रीन’ प्रस्तावित है। जिसके अन्तर्गत दिनांक 08 सितम्बर 2022 को लखनऊ जंक्शन से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या-12532 लखनऊ जं0-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में इस नवीन सुविधा का शुभारंभ किया गया था तथा एवं गाड़ी संख्या 12583/84 लखनऊ जंक्शन-आनंद विहार टर्मिनल डबल डेकर में भी यह सुविधा का शुभारम्भ कर दिया गया है। शेष 02 ट्रेनों में गाड़ी संख्या 15069/70 गोरखपुर-ऐशबाग इंटरसिटी तथा गाड़ी संख्या 12529/30 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में इस नवीन सुविधा का शुभारम्भ जल्द प्रदान किया जायेगा। इस सुविधा के अंतर्गत “CLOUD” तंत्र पर आधारित डिजिटल ऑडियो/वीडियो आउट ऑफ होम, मीडिया के अंतर्गत रेल यात्रियों को समाचार, सूचना तथा खेल आदि का सजीव प्रसारण देखने के लिए उपलब्ध रहेगा। इस स्कीम के अन्तर्गत पूर्वाेत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल को प्रति वर्ष रु0 3,50,000/-(तीन लाख पचास हजार) का राजस्व भी प्राप्त होगा।
19. लखनऊ डिवीजन में ई-आक्शन पॉलिसी आरम्भ की गई है जिसके द्वारा मंडल में सभी तरह के रिवेन्यू जेनरेटेड कार्य ई-आक्शन के माध्यम से किए जा रहे हैं। सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर ई-आक्शन प्रणाली के उपयोग द्वारा राजस्व अर्जन के मामलें में लखनऊ मण्डल पूर्वोत्तर रेलवे चतुर्थ स्थान पर है।
20. लखनऊ मंडल पूर्वाेत्तर रेलवे के वाणिज्य विभाग द्वारा पार्सल, पार्किंग, विज्ञापन, ए.टी.एम. तथा पे एण्ड यूज प्रसाधन आदि जैसे अर्निंग एसेट्स की ई-नीलामी इण्डियन रेलवेज ई-प्रक्योरमेंट सिस्टम पोर्टल (आई.आर.ई.पी.एस.) के माध्यम से प्रारम्भ की गई है। लखनऊ मण्डल द्वारा अभी तक नॉन फेयर रेवेन्यू जैसे स्टेशन परिसर, प्लेटफार्म तथा रेलवे क्रॉसिंगों पर विज्ञापन, ट्रेनों के अंदर तथा बाहर विनायल रैपिंग द्वारा एवं रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय अथवा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर रेल डिस्प्ले नेटवर्क (टीवी स्क्रीन) पर विज्ञापन के अंतर्गत 101 एसेट्स, पार्किंग के 68 एसेट्स, वीपीयू/एसएलआर के 100 एसेट्स, पे एंड यूज के 25 तथा एटीएम के 10 कुल 304 एसेट्स पंजीकृत किए गए हैं। जिसमे कुल 151 एसेट्स की नीलामी की गई। जिसमें 54 करोड़ रेल राजस्व की प्राप्ति होगी। जल्द ही मण्डल द्वारा कैटरिंग यूनिट के ई-आक्शन का पायलट प्रोजेक्ट लॉच किया जायेगा।
21. मण्डल के गोरखपुर, गोमतीनगर तथा सिधौली स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट का प्रावधान किया जायेगा, जिससे 45 लाख रूपये का रेल राजस्व प्राप्त होगा।
22. दिनांक 16 अगस्त 2022 से लखनऊ जं0 स्टेशन पर ’विश्व स्तरीय लग्जरी लाउंज’ का शुभारंभ किया गया। इस ’प्रीमियम लग्जरी लाउंज’ में यात्रियों को स्वच्छ और अच्छी तरह से सुसज्जित अत्याधुनिक सुविधाएं, थकान मिटाने हेतु स्लीपिंग पॉड्स, मुफ्त वाईफाई तथा स्वच्छ ताज़े भारतीय व्यंजनों के साथ एक कैफेटेरिया की सुविधा भी है। यह लाउंज रेल यात्रियों के लिए 24 ग 7 दिन अपनी सेवाएं प्रदान करेगा। इस लाउंज में महिला सुरक्षा को ध्यान रखते हुए उचित मनोहर डिजाइन एवं बेहतर प्रकाश व्यवस्था का प्रयोग किया गया है। संक्रमण से बचाव हेतु आधुनिक सुविधाओं से युक्त वाशरूम में वायरस तथा बैक्टीरिया रोधी उपकरणों का प्रयोग किया गया है।
23. लखनऊ मंडल के 13 स्टेशनों जिसमें लखनऊ, गोरखपुर, गोंडा, बस्ती, लखीमपुर, सीतापुर, बहराइच, सिद्धार्थनगर, बादशाहनगर, आनन्दनगर, नौतनवां, ऐशबाग एवं खलीलाबाद स्टेशनों पर ’वन स्टेशन वन प्रोडक्ट’ का स्टॉल शुरू कर दिया गया है। जिनके माध्यम से स्थानीय रोजगार में वृद्धि होने के साथ-साथ स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय मंच भी उपलब्ध हो रहा है।
24. लखनऊ मंडल हेतु ’स्क्रैप’ निस्तारण हेतु निर्धारित लक्ष्य 55 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें अभी तक लगभग रू0 40 करोड़ प्राप्त कर लिया गया है।
25. इस वित्तीय वर्ष में साढ़े तीन लाख पौधारोपण किये जाने के लक्ष्य के सापेक्ष में अभी तक लगभग सवा लाख पौधारोपण किया जा चुका है।
26. लखनऊ जं0 रेलवे स्टेशन पर दिनांक 06 सितम्बर को आधार केंद्र का शुभारम्भ किया गया,जो कि उत्तर प्रदेश राज्य में, रेलवे स्टेशन पर खुलने वाला का पहला आधार केंद्र है। आधार सम्बंधित कार्याे के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा पूर्वाेतर रेलवे को रजिस्ट्रार नामित किया गया है। यहाँ लोग अपना आधार नामांकन और अपडेट आसानी से करा सकते है । आधार नामांकन और अपडेट का कार्य रेलवे के कर्मचारियों द्वारा ही किया जाएगा, जिसके लिए प्राधिकरण द्वारा मंडल के वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
0 Comments