बलिया : नियमित टीकाकरण में टीकाकरण चक्र से सारे संदेह होंगे दूर : सीएमओ


बलिया,  7 सितम्बर 2022। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में सीएमओ डॉ0 जयंत कुमार की अध्यक्षता में चाई संस्था के टीकाकरण कार्यक्रम के जिला समन्वयक धर्मेंद्र तिवारी की ओर से बीपीएम एवं बीसीपीएम को टीकाकरण चक्र के बारे में प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षित बीपीएम एवं बीसीपीएम एएनएम, आशा संगिनी और आशाओं को ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षित कर रहे हैं।


उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ० शशि प्रकाश ने बताया कि नियमित टीकाकरण बच्चों को कई तरह की बीमारियों से बचाता है। जो उसके जन्म लेने से लेकर पांच साल तक के बच्चों को 15 तरह की बीमारियों से बचने के लिए टीकाकरण किया जाता है। वहीं बच्चों के टीकाकरण का समय कब है। इस संदेह से बचने के लिए अब टीकाकरण चक्र के जरिए बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नियमित टीकाकरण को लेकर विभाग लगातार गंभीर बना हुआ है। जिसको लेकर आशा, एएनएम और आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के माध्यम से अधिक से अधिक टीकाकरण करने पर जोर दिया जाता है। फिर भी बहुत सारे बच्चे टीकाकरण से छूट जाते हैं। इसी को लेकर शासन के द्वारा टीकाकरण चक्र बनाया गया है। उस चक्र के माध्यम से बच्चे जिस भी तिथि में जन्म लिए हैं उस तिथि पर चक्र के तीर को लाने पर उसके अगले टीकाकरण की तिथि कब आएगी यह परिवार के लोगों के साथ ही एएनएम और आशा को रहेगी।

चाई संस्था के टीकाकरण कार्यक्रम के जिला समन्वयक धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि यह टीकाकरण चक्र वैक्सीनेटर एवं मोबिलाइजर को टीका की निर्धारित डेट, राष्ट्रीय टीकाकरण सारणी का मेसेज, ओपन वायल पॉलिसी आदि में सहयोग प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों को दिए जाने वाले सभी टीकों  का विवरण पांच तीर के निशानों के रूप में आसानी से इस टूल की सहायता से निर्धारित तिथि निकालकर नियमित टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। उन्होंने सभी लोगों से अपील किया है कि इसको लेकर समझदारी दिखाएं और बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण कराने में अपना सहयोग प्रदान करें। टीकाकरण चक्र चाई द्वारा डिजाइन किया गया है। इस चक्र में जन्म के तारीख के सामने सुई ले जाने पर गिरने से लेकर नौ मार्च तक के टीके की तारीख स्वयं आ जाती है इससे आशाओं को टीकाकरण सत्र पर ड्यू लिस्ट बनाने में आसानी होगी।

इस प्रशिक्षण में डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ० नकीबुल जमा,  यूनिसेफ डीएमसी  नसीम खान, उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट के अभिषेक आनन्द आदि शामिल थे।



Comments