बलिया। खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में महिलाओं की प्रदेश स्तरीय तैराकी, टेबुल-टेनिस प्रतियोगिता अयोध्या में दिनांक 18 से 19 सितम्बर, 2022 तक एवं बास्केटबाल, हैण्डबाल प्रतियोगिता का आयोजन गोरखपुर में दिनांक 18 से 20 सितम्बर, 2022 तक किया जा रहा है।
उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आजमगढ़ मण्डल की टीम का चयन किया जाना है। जिसका जनपदीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 13 सितम्बर, 2022 को वीर लोरिक स्पोटर््स स्टेडियम, बलिया में प्रातः 10.00 से एवं मण्डलीय चयन/ट्रायल्स दिनांक 16 सितम्बर, 2022 को सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में प्रातः 09ः00 बजे से किया जायेगा। उक्त चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करने वाली महिला खिलाड़ी को आधार कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उपरोक्त खेलों में जिले की इच्छुक महिला खिलाड़ी इस चयन/ट्रायल में भाग ले सकती है। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी दिनांक 18 सितम्बर, 2022 से आयोजित होने वाली प्रदेशीय महिला तैराकी, टेबुल-टेनिस, बास्केटबाल एवं हैण्डबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय दिवस में जिला खेल कार्यालय बलिया़ में सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं।
(धीरेन्द्र कुमार पुरूषोत्तम)
क्रीड़ा अधिकारी जिला खेल कार्यालय बलिया।
addComments
Post a Comment