हाजीपुर: 27.09.2022। श्री सुवोमोय मित्रा, संरक्षा आयुक्त (रेलवे), पूर्वी सर्किल, कोलकाता द्वारा कल दिनांक 28.09.2022 को सोनपुर मंडल के अक्षयवट राय नगर-सहदेई बुजुर्ग नव-दोहरीकृत रेलखंड का निरीक्षण किया जाएगा। साथ ही संरक्षा आयुक्त (रेलवे) द्वारा विशेष ट्रेन से स्पीड ट्रायल भी किया जाएगा। आमजन से आग्रह है कि इस दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतें।
विदित हो कि अक्षयवट राय नगर-सहदेई बुजुर्ग नव-दोहरीकृत रेलखंड सोनपुर मंडल के अंतर्गत हाजीपुर-बछवारा दोहरीकरण परियोजना का भाग है।
(वीरेन्द्र कुमार)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी।
0 Comments