लखनऊ मण्डल पर स्वच्छता पखवाड़ा 2022 के अन्तर्गत आज ‘स्वच्छ पर्यावरण दिवस’, के रूप में मनाया गया

 








लखनऊ 27 सितम्बर 2022: स्वच्छता पखवाड़ा 2022 के अन्तर्गत मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के मार्ग दर्शन में आज मण्डल के लखनऊ जं0, गोरखपुर जं0, गोण्डा जं0, खलीलाबाद, बस्ती, मनकापुर, बादशाहनगर एवं ऐशबाग आदि स्टेशनों पर ‘स्वच्छ पर्यावरण दिवस’, के रूप में मनाया गया। 
    
इस अवसर पर स्टेशनों पर स्वच्छ पर्यावरण संबंधी जागरूकता हेतु नामित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा रेल कर्मियों, रेलवे वेंडरों, ठेकेदार सफाई श्रमिकों, कुलियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। उन्होने स्टेशनों पर सभी खानपान स्टालों व ठेलो पर नीले, पीले व हरे डस्टबिन की उपलब्धता का निरीक्षण किया तथा नीले, हरे व पीले डस्टबिनों में अलग-अलग गीले व सूखे कचरे तथा जोखिमी अपशिष्ट को डालने हेतु जानकारी प्रदान की गयी साथ ही इससे होने वाले लाभ के बारे में जागरूक भी किया गया। इसी परिप्रेक्ष्य में स्टेशनों एवं कार्यालयों में स्क्रैप पेपर, फाइलों व फर्नीचरों को एकत्रित कर निस्तारित करने की कार्यवाही की गयी।

इस दौरान स्टेशनों, रेलवे परिसरों एवं कार्यालयों में ’एकल उपयोगी प्लास्टिक’ का प्रयोग न करने हेतु संदेश की उपयोगिता को उद्घोषणा प्रणाली एवं सोशल मीडिया के माध्यम से आम जनमानस में प्रचार-प्रसार की दृष्टि से जागरूक किया जा रहा है। “स्वच्छता पखवाड़ा’’ के अन्तर्गत दिनांक 28 सितम्बर 2022 को पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल पर ’स्वच्छ संवाद’ दिवस मनाया जायेगा।



Comments