जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में विश्व पर्यटन दिवस पर राष्ट्रीय वेबिनार का हुआ आयोजन



बलिया।  विश्व पर्यटन दिवस पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन प्रो0 कल्पलता पाण्डेय, माननीय कुलपति, जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के संरक्षण और कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के सभागार में, अंग्रेजी विभाग द्वारा रूरल टूरिज्म  संभावनाएं और चुनौतियाँ विषय पर राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ रत्न शंकर मिश्रा, आफिस मैनेजमेंट विभाग, बी0 एच0यू0 रहे। डॉ मिश्रा ने रूरल टूरिज्म विषय पर बड़ी गहराई और स्पष्टता से अपनी बात रखी। साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि आज के समय मे टूरिज्म का दायरा कितना व्यापक हो गया है और यह सेक्टर कैसे किसी देश की अर्थव्यवस्था और उसके विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने हर प्रकार के टूरिज्म और उसके आयामों की बात अपने व्याख्यान में की। 



कार्यक्रम का अध्यक्षीय उद्बोधन डॉ पुष्पा मिश्रा, निदेशक शैक्षणिक के द्वारा दिया गया। कार्यक्रम के आयोजक सचिव अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष और सह-आचार्य, डॉ0 अजय कुमार चौबे और कार्यक्रम संयोजक, डॉ0 दिलीप मद्धेशिया रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ0 सरिता पाण्डेय ने किया तथा कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्य अतिथि सहित सभी का धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 नीरज कुमार सिंह द्वारा किया गया। उक्त कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।



Comments