उत्तर प्रदेश के इन 6 जिलों में खुलेगा मेडिकल कॉलेज, योगी सरकार ने लगाई मुहर


उत्तर प्रदेश में एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज कार्यक्रम पर केंद्र सरकार ने वायबलिटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) स्कीम के तहत छह जिलों में और मेडिकल कॉलेज खोलने की सैद्धांतिक सहमति दी है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 'एक जिला, एक मेडिकल कॉलेज' कार्यक्रम पर केंद्र सरकार ने वायबलिटी गैप फंडिंग (वीजीएफ) स्कीम के तहत छह जिलों में और मेडिकल कॉलेज खोलने की सैद्धांतिक सहमति दी है. इसके बाद पीपीपी मोड पर महोबा, मैनपुरी, बागपत, हमीरपुर, हाथरस और कासगंज में मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू हो गई है और जल्द टेंडर के माध्यम से निवेशकों को चयनित किया जाएगा.

प्रदेश के 16 जिलों में में मेडिकल कॉलेज खोलने की चल रही प्रक्रिया

प्रदेश में 16 जिलों में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया चल रही है. केंद्र सरकार के आर्थिक कार्य मंत्रालय ने वीजीएफ स्कीम के तहत हाल ही में पीपीपी मोड पर छह जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की अनुमति दी है. 

इन्हें खोलने में करीब 1525 करोड़ रुपए खर्च आएगा और केंद्र सरकार सब्सिडी का करीब 1012 करोड़ रुपए भार उठाएगी. एक कॉलेज को औसतन 160 करोड़ रुपए की सब्सिडी मिलेगी. महराजगंज और शामली में मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए निवेशकर्ता का चयन कर कार्य शुरू हो गया है. अगले साल तक महराजगंज में उपचार भी शुरू होने की संभावना है. इसके अलावा शामली और मऊ में मेडिकल कॉलेज प्रक्रियाधीन है.

लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास

चिकित्सा शिक्षा के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि सीएम योगी के आम लोगों को बेहतर और सुलभ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में यह बड़ा कदम है. केंद्र सरकार के प्रस्ताव स्वीकृत करने से राज्य सरकार के धन की बचत होगी. राज्य सरकार जिला अस्पताल और भूमि 33 साल की लीज पर देगी. इसके बाद निवेशकर्ता मेडिकल कॉलेज वापस कर देगा. वह राज्य सरकार की संपत्ति होगी. साथ ही स्टांप ड्यूटी में छूट और उपकरण सब्सिडी आदि देगी.

इन जिलों को जल्द मिलेगी मेडिकल कॉलेज की सौगात 

ज्ञात हो कि प्रदेश में फिलहाल, सरकारी और निजी 65 मेडिकल कॉलेज हैं. इसके अलावा केंद्रीय संस्थानों में रायबरेली और गोरखपुर में दो एम्स, एक बीएचयू और एक अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज है. पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले साल नौ जिलों देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर में मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण किया था. 

प्रदेश के अमेठी, औरैया, बिजनौर, बुलंदशहर, चंदौली, गोंडा, कानपुर देहात, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, पीलीभीत, सोनभद्र और सुल्तानपुर जिले में 2022-23 तक मेडिकल कॉलेजों की सौगात मिलने वाली है. इनका निर्माण कार्य चल रहा है.




Comments