स्वच्छता पखवाड़ा : मण्डल रेल प्रबन्धक लखनऊ डा0 मोनिका अग्निहोत्री द्वारा रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलायी गयी स्वच्छता की शपथ

लखनऊ 16 सितम्बर 2022। “स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत” के अर्न्तगत सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 16 सितम्बर 2022 से 02 अक्टूबर 2022 तक “स्वच्छता पखवाड़ा-2022” मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के मार्गदर्शन में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालयों, चिकित्सालयों, रेलवे कालोनियों एवं अनुरक्षण डिपों में आज ’स्वच्छ जागरुकता दिवस’ का आयोजन किया गया।


इसी परिप्रेक्ष्य में आज मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय में मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री द्वारा रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। जिसमें रेल अधिकारियों, कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति सजग रहने एवं उसके लिए श्रमदान कर स्वच्छता का संकल्प दिलाया गया। तदुपरांत स्काउट एवं गाइड्स के बच्चों द्वारा स्वच्छता जागरुकता पर आधारित ’नुक्कड़ नाटक’ की प्रस्तुति की गयी। 


इस दौरान मण्डल के स्टेशनों, रेलवे परिसरों में साफ-सफाई की उपयोगिता तथा गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान पर यात्री जनों को जागरूक किया साथ ही सभी को रेल परिसर व अपने आसपास सफाई बनाये रखने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर सभी रेल कर्मियों को प्रेरित किया कि न सिर्फ स्वयं बल्कि अपने परिवार जनों को भी इस बात के लिए प्रतिबद्ध करेंगे कि वह भी स्वच्छता बनाये रखने में न सिर्फ सहयोग करेंगे बल्कि गंदगी फैलाने वालों को भी रोकेंगे।



इसी क्रम में मण्डल के गोरखपुर जं0, लखनऊ जं0, गोण्डा जं0, बस्ती, बादशाहनगर, मनकापुर, आदि स्टेशनों, समाडि/डिपो ऐशबाग एवं गोरखपुर, आरओएच गोण्डा, लोको शेड गोण्डा, बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय, पॉली क्लिीनिक ऐशबाग, उप मण्डलीय चिकित्सालय, गोण्डा तथा रेलवे कालोनियों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। 


स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान यात्रियों एवं कर्मचारियों को ’प्रभात फेरी’ व स्वच्छता जागरुकता पर आधारित ’नुक्कड़ नाटक’, बैनर, पोस्टर तथा स्लोगन व सोशल मीडिया के माध्यम से साफ-सफाई के महत्व एवं होेने वाली संक्रामक बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 

इसके अतिरिक्त एस.एम.एस. के माध्यम से मोबाइल फोन धारको को स्वच्छता संदेश- ’’स्वच्छता में निभाना है हर एक को भागीदारी, क्योंकि स्वच्छता है हर एक की जिम्मेदारी, आइयें हम सब स्वच्छता को अपनाये एवं अपने देश को स्वच्छ एवं सुन्दर बनायें’’ प्रसारित किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मण्डल यॉत्रिक इंजीनियर/ओएण्डएफ श्री रणविजय प्रताप द्वारा किया गया। 

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन श्री शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/इंफ्रा श्री संजय यादव, मुख्य परियोजना प्रबन्धक/गतिशक्ति श्री राघवेन्द्र कुमार, समस्त शाखाधिकारी एवं एन. ई. रेलवे मजदूर यूनियन, एससी एसटी एसोसिएशन तथा ओबीसी एसोसिएशन के पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। 

“स्वच्छता पखवाड़ा के अर्न्तगत दिनांक 17 सितम्बर 2022 को ’’स्वच्छ स्टेशन’’ दिवस के रूप में मनाया जायेगा। 

                   जन संपर्क अधिकारी

                   पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ। 



Comments