वाराणसी मंडल : स्वच्छता जागरूकता दिवस पर मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय द्वारा अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की दिलाई शपथ


वाराणसी मंडल पर स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत 16 सितम्बर, 2022 को स्वच्छता जागरूकता दिवस पर मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय द्वारा मंडल कार्यालय पर कार्यरत अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। 

वाराणसी 16 सितम्बर, 2022: सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2022 तक “विशेष स्वच्छता अभियान” चलाया जा रहा है। इसी क्रम में माननीय रेल मंत्री श्री अश्वीनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड से वीडियो लिंक के माध्यम से मुख्यालय एवं मंडल के रेल अधिकारीयों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर माननीय रेल मंत्री ने अपने संबोधन में कहा की भारतीय रेलवे 2030 तक खुद को ग्रीन रेलवे में पूरी तरह से ट्रांसफार्म करने की ओर अग्रसर है। रेल मंत्रालय ग्लोबल वार्मिंग को कम करने और जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए बड़ी पहल की है।

वाराणसी मंडल पर स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत 16 सितम्बर, 2022 को स्वच्छता जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक कार्यलय के मुख्य प्रवेश द्वार पर  मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय  द्वारा मंडल कार्यालय पर कार्यरत अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (आपरेशन) एस पी एस यादव, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(ENHM) श्री अलोक केशरवानी समेत सभी मंडलीय अधिकारी मौजूद थे। इसी क्रम में वाराणसी मंडल के विभिन्न यूनिटों, कार्यालयों एवं प्रमुख  स्टेशनों पर कार्यलयों के प्रधानों ने कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में दिनांक 17-सितम्बर, 2022 को  स्वच्छ स्टेशन दिवस के रूप में मनाया जायेगा जिसमे गैर सरकारी संगठनो, चैरिटेबल फाउंडेशन, धर्मार्थ संस्थानों, स्काउट और गाइड और सामाजिक संगठनो की मदद से रेलवे स्टेशनो पर सफाई अभियान चलाया जायेगा जिसके दौरान प्रमुख  स्टेशनो के  पार्किंग स्थलों, प्लेटफार्म, पटरियों, छत के ऊपर आश्रयों, प्रतीक्षालय, फूट ओवर ब्रिज, पर्याप्त कूड़ेदान की उप्लब्धता, वेंडिंग स्टाल, कचरा संग्रह और उसके निपटान, washable एप्रन, जल निकासी आदि के सर्कुलेटिंग क्षेत्र की सफाई की जाएगी। स्टेशनों प्लेटफार्म पर स्थित शौचालय, वाटर बूथ यात्रियों के बैठने की कुर्सी/बेंच आदि की सफाई स्टेशनों पर व्यापक साफ–सफाई कर गंदगी मुक्त करने का प्रयास किया जायेगा।

स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में  दिनांक 18 सितम्बर, 2022 को स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस के रूप में मनाया जायेगा जिसमें नामित अधिकारीयों एवं स्टाफ की टीम द्वारा ओबीएचएस द्वारा ट्रेनों का सफाई एवं आनबोर्ड निरिक्षण किया जायेगा साथ ही सभी ओरिजिनेटिंग/टेर्मिनेटिंग ट्रेनों का वाशिंग लाईन में निरिक्षण जिसमें टायलेट,लिनेन चेक के साथ स्टेशन पर यात्रियों से फीडबैक लिया जायेगा और त्वरित कार्यवाही की जाएगी। 

स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में  दिनांक 19 सितम्बर, 2022 को स्वच्छ आदत दिवस के रूप में मनाया जायेगा जिसमें सम्बंधित द्वारा फेसमास्क/कवर का उपयोग कार्यस्थल पर और अपने घर से बाहर की अवधी के दौरान अनिवार्य रूप से किया जाना। बार-बार हाथ धोने (कम से कम 20-40 सेकंड के लिए) का अभ्यास करने, भले ही हाथ स्पष्ट रूप से गंदे न हों और अल्कोहल आधारित hand सैनिटाइज़र (कम से कम 20 सेकंड के लिए) का उपयोग करना के बारे में जागरूक किया जायेगा।

स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में  दिनांक 20 सितम्बर, 2022 को स्वच्छ परिसर दिवस के रूप में मनाया जायेगा जिसमें नामित अधिकारीयों द्वारा वॉशबेसिन, शौचालय ब्लाक, ड्रेनेज सिस्टम में पानी की उपलब्धता और बर्बादी को रोकने के लिए कार्यस्थल, कार्यालयों, हास्पिटल, स्कूल, कोचिंग डिपो एवं लाबी में उच्च स्तरीय सफाई सुनिश्चित की जाएगी साथ ही रेलवे कालोनी, रेस्ट हॉउस, रिटायरिंग रूम, वेटिंग रूम एवं डारमेट्री और आसपास के क्षेत्र में गहन निरिक्षण किया जाना और टूटी हुई वस्तुओं और leaking pipes का मरम्मत किया जायेगा। इसके साथ ही सभी प्रकार की अपशिष्ट सामग्री जैसे टुटा हुआ फर्नीचर, अनुपयोगी AL उपकरण, पुरानी फाइलों का रिकॉर्ड प्रक्रिया के अनुसार परिसर से हटाया जायेगा। 

स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में  दिनांक 21 सितम्बर, 2022 को स्वच्छ रेल पथ दिवस के रूप में मनाया जायेगा जिसमें नामित अधिकारीयों द्वारा मंडल के प्रमुख स्टेशनों के स्टेशन खण्ड में स्थित रेल पटरियों, नाले एवं नालियों की सफाई की जाएगी इसके साथ ही इस अभियान के अंतर्गत मंडल के प्रत्येक मेजर सेक्शन में कम से कम एक ब्लॉक सेक्शन को कचरा मुक्त करने का सभी प्रयास किया जायेगा।

स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में  दिनांक 22 सितम्बर, 2022 को स्वच्छ अस्पताल एवं रेलवे कालोनी दिवस के रूप में मनाया जायेगा जिसमें नामित अधिकारीयों द्वारा रेलवे हास्पिटलों एवं हेल्थ यूनिटों के सभी वार्डों एवं परिसरों में उच्च स्तरीय सफाई सुनिश्चित की जाएगी साथ ही रेलवे कालोनी, रेस्ट हॉउस, रिटायरिंग रूम, वेटिंग रूम एवं डारमेट्री की उच्च स्तरीय सफाई एवं प्लास्टर एवं बिजली फिटिंग को परखा जायेगा। इसके साथ ही रेलवे कालोनियों में सफाई एवं प्लास्टिक प्रतिबन्ध के पर्चों का वितरण कर जागरूकता फैलाई जाएगी।

स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में  दिनांक 23 सितम्बर, 2022 को स्वच्छ प्रसाधन दिवस के रूप में मनाया जायेगा जिसमें नमित अधिकारी एवं टीमों द्वारा मंडल के प्रमुख स्टेशनों के स्टेशन परिसर, कोचिंग डिपो, ट्रेन सराउन्डिंग एरिया में शौचालयों व् प्रसाधनों की गहन साफ-सफाई, ड्रेनेज सिस्टम को सूचारू कर जरूरी मरम्मत कार्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।

स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में  दिनांक 24 सितम्बर, 2022 को Anti Littering Campaign दिवस मनाया जायेगा जिसमें नामित अधिकारीयों एवं टीम द्वारा रेल पटरियों, स्टेशन परिसर आदि स्थानों पर खुले में शौच को रोकने हेतु अभियान चलाया जायेगा और दण्ड का प्रावधान कर रोका जायेगा। प्रदुषण फ़ैलाने वाले एवं धूम्रपान करने वाले लोगों के खिलाफ रेलवे स्टेशनों पर टिकट जाँच एवं जुर्माना अभियान चलाया जायेगा।

स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में  दिनांक 25 सितम्बर, 2022 को स्वच्छ आहार दिवस के रूप में मनाया जायेगा जिसमें नामित अधिकारीयों द्वारा मंडल के प्रमुख  स्टेशनों पर कैंटीन, खान-पान स्टालों, जनआहार केन्द्रों एवं गाड़ियों के पेंट्रीकार की उच्च गुणवत्ता युक्त साफ-सफाई सुनिश्चित की जाएगी साथ ही जाँच के लिए भोजन के नमूने लेकर स्वच्छ एवं स्वस्थ्यकर भोजन की उपलब्धता भी सुनिश्चित किया जायेगा। इसके साथ ही उक्त सभी भोजन प्रदाताओं के बर्तन साफ करने की विधि,अपशिष्ट निपटान प्रणाली आदि के लिए बेस किचन और उसके स्टोर क्षेत्र का गहन निरीक्षण कर सुधार किया जायेगा।

स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में  दिनांक 26 सितम्बर, 2022 को स्वच्छ नीर दिवस के रूप में मनाया जायेगा जिसमें नामित अधिकारीयों एवं टीम द्वारा रेलवे स्टेशनों, रेलवे कालोनियों, कार्यालयों और स्कूलों में पानी के नमूनों का संग्रह,अवशिष्ट क्लोरिन परिक्षण करेंगे। इसके साथ ही रेलवे परिसरों एवं कालोनियों में जल बचाओ-जीवन बचाओ और पृथ्वी बचाओ के सन्देश का व्यापक प्रचार प्रसार किया जायेगा । इसके साथ ही पानी की टंकियों की साफ-सफाई एवं रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों एवं कालोनियों के वाटर सप्लाई के रिसाव की खोज कर उसकी मरम्मत करायी जाएगी।

स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में दिनांक 27 सितम्बर, 2022 को स्वच्छ पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जायेगा जिसमें नामित अधिकारीयों एवं स्टाफ की टीम द्वारा रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को कचरे के विभाजन के बारे जागरूक कर नीले एवं हरे रंग के कूड़ेदान के उपयोग हेतु क्रमशः बायो-डी-ग्रेडेबल एवं नान बायो-डी-ग्रेडेबल स्टीकर युक्त कूड़ेदान का रखा जाना सुनिश्चित किया जायेगा। इसके साथ ही एकल उपयोग वाले प्लास्टिक का प्रयोग रोकने एवं कार्यालयों में प्लास्टिक के उपयोग बंद करने का सन्देश दिया जायेगा।

इसी क्रम में 28 सितम्बर, 2022 को स्वच्छ संवाद दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस दौरान प्रमुख कार्यालयों में सेमिनार विभिन्न स्टेशनों पर पेन्टिंग एवं पोस्टर प्रतियोगिता के साथ सभी स्टेशनों पर जन सूचना प्रणाली के माध्यम से स्वच्छता हेतु जागरूक किया जायेगा। इसके साथ–साथ विभिन्न एन जी ओ, चैरिटेबल एवं धर्मार्थ संस्थाओ एवं स्काउट गाईड के सहयोग से स्टेशनों व् रेल प्रतिष्ठानों की उच्च स्तरीय सफाई पर संगोष्ठी एवं कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा। 

स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में  दिनांक 29 सितम्बर, 2022 को स्वच्छ वेबिनार दिवस के रूप में मनाया जायेगा जिसमें पर्यावरण और हाउस कीपिंग कार्यों के बारे में जागरूकता के लिए वाराणसी मंडल के कार्यालय पर वेबिनार आयोजित किया  जायेगा।

स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में  दिनांक 30 सितम्बर, 2022 को स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस के रूप में मनाया जायेगा जिसमें वराणसी मंडल के प्रमुख कार्यालयों, यूनिटों एवं क्लबों पर स्वच्छता जागरूकता के परिप्रेक्ष्य में स्वच्छता पखवाड़ा, जल बचाओ एवं जीवन बचाओ विषय पर निबंध प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी श्रेष्ठ निबंध को पुरस्कृत किया जायेगा।

स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में  दिनांक 01 अक्टूबर, 2022 को समीक्षा दिवस के रूप में मनाया जायेगा जिसमें मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय द्वारा “स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत किया गये विभिन्न क्रिया कलापों की समीक्षा की जाएगी एवं विस्तृत रिपोर्ट सोशल/प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया पर प्रसारित किया जायेगा।

स्वच्छता पखवाड़े के क्रम में दिनांक 02 अक्टूबर, 2022 को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को जयंती के अवसर पर वाराणसी मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर गाँधी जयंती मनाया जायेगा। इस अवसर पर मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर स्वच्छता प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

*अशोक कुमार*

जन सम्पर्क अधिकारी, वाराणसी। 



Comments