पूर्व मध्य रेल में स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ


हाजीपुर: 16.09.2022। भारतीय रेल द्वारा स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत मिशन के तहत् स्वच्छता पखवाड़ा का मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में पूर्व मध्य रेल में 16 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा प्रारंभ हुआ। पखवाड़ा के प्रथम दिन आज दिनांक 16.09.2022 को पूर्व मध्य रेल के अपर महाप्रबंधक श्री तरूण प्रकाश द्वारा मुख्यालय, हाजीपुर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाया गया। इसके उपरांत अपर महाप्रबंधक महोदय ने स्वच्छता जागरूकता संदेश पर आधारित स्काउट एण्ड गाईड की प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी क्रम में अपर महाप्रबंधक महोदय ने मुख्यालय प्रांगण में पौधारोपण भी किया। 


इस अवसर पर स्वच्छता से संबंधित अब तक के प्रयास की सराहना करते हुए अपर महाप्रबंधक महोदय ने इसे और व्यापक स्तर पर कार्यान्वित करने हेतु कार्य योजना बनाने के लिए निर्देशित किया। 


स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान रेलवे स्टेान परिसर एवं ट्रेनों में साफ-सफाई, वाटर-बूथ की स्वच्छता एवं पेयजल की गुणवत्ता, प्रसाधन की साफ-सफाई, डस्टबिन की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता, कचरे का निष्पादन, एनजीओं एवं चैरिटेबुल संस्था के सहयोग से आम लोगों के बीच स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाना जैसे कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इस दौरान दिनांक 17 एवं 18 सितम्बर को ‘स्वच्छ संवाद दिवस‘, 19 एवं 20 सितम्बर को ‘स्वच्छ स्टेान दिवस‘, 21 एवं 22 सितम्बर को ‘स्वच्छ रेल गाड़ी दिवस‘, 23 एवं 24 सितम्बर को स्वच्छ परिसर दिवस, 25 एवं 26 सितंबर को ‘स्वच्छ आहार दिवस‘, 27-28 सितम्बर को ‘स्वच्छ नीर दिवस‘, 29 सितम्बर को ‘स्वच्छ प्रसाधन दिवस‘ तथा 30 सितम्बर को ‘स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस‘ का आयोजन होगा।

(वीरेन्द्र कुमार)

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी। 



Comments