पैंट्रीकार की औचक जांच में 1200 बोतल गैरमान्यता प्राप्त पैकेज्ड पेयजल जब्त


हाजीपुर: 16.09.2022। पूर्व मध्य रेल द्वारा एक विोष अभियान के तहत ट्रेन के पैंट्रीकार एवं अन्य कैटरिंग यूनिट में गैर मान्यता प्राप्त पैकेज्ड पेयजल और खान-पान से जुड़ी अन्य अनियमितताओं की जांच के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसी क्रम में दिनांक 12.09..2022 को बरौनी स्टेशन पर 15228 मुजफ्फरपुर-यावंतपुर एक्सप्रेस के पैंट्रीकार की औचक जांच की गयी। इस जांच में 55 कार्टून में रखे हुए गैर मान्यता प्राप्त ब्रांड का 660 बोतल पैकेज्ड पेयजल जब्त किया गया, जिसे बाद में नष्ट कर दिया गया। 

अगले दिन 13.09.2022 को हाजीपुर में 11062 दरभंगा-लोक मान्य तिलक टर्मिनस पवन एक्सप्रेस के पैंट्रीकार के औचक निरीक्षण में 11 कार्टून में रखे हुए गैर मान्यता प्राप्त ब्रांड के 130 बोतल एवं 15.09.2022 को 12142 पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में अवैध रूप से 28 कार्टून में रखे हुए गैरमान्यता प्राप्त 336 बोतल पैकेज्ड पेयजल जब्त किया गया। इसी तरह 15705 चंपारण हमसफर एक्स्प्रेस में 15 सितंबर को 06 कार्टून में रखा हुआ 72 बोतल गैरमान्यता प्राप्त पैकेज्ड पेयजल जब्त किया गया।

                      (वीरेन्द्र कुमार)

               मुख्य जनसंपर्क अधिकारी। 



Comments