बलिया : कोतवाली पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 01 अदद स्कार्पियों के साथ 384 पीस 8 PM 180 ML अवैध अंग्रेजी शराब बरामद


बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री व तस्करी की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर 01 नफर अभियुक्त को एक स्कार्पियों सहित अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक  08.09.2022  को उ0नि0 श्री परमात्मा मिश्रा अपने हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध वाहन व्यक्ति में मुन्नीलाल चौराहे  पर मामूर थे। कि मुखबिर की सूचना मिली की एक व्यक्ति एक स्कार्पियो जो अवैध शराब से लदी  है बलिया की तरफ आ रही है। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा जनेश्वर मिश्र पुल के दक्षिणी छोर पर छिप कर आ रही गाड़ी का इंतजार करने लगे। गाड़ी के पास आने पर  हिकमत अमली से गाड़ी को  रोक लिया गया व गाड़ी  की जमातलाशी ली गयी तो तीन बोरी में 384 पीस 8 PM 180 ML अवैध अंग्रेजी शराब कुल 63 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ 01 नफर अभियुक्त को उनके किये अपराध का बोध कराते हुये माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों निर्देशों का पालन करते हुये अभियुक्तगणो को हिरासत तथा बरामद माल व वाहन को कब्जा पुलिस में लेकर थाने लाकर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। 

*अभियुक्त का नाम पता –*

1.  अंशुराज पुत्र राम आशीष पाण्डेय निवासी जिगनी संझौली  रोहतास बिहार ।

*पंजीकृत अभियोग –*

1. मु0अ0सं0 467/2022 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली जनपद बलिया

*बरामदगी का विवरण-*  

1.  01 अदद स्कार्पियों (CG12D6158) 

2. 03 बोरी में  8 PM 384 पीस 180 ML

     कुल अवैध शराब 69.12 लीटर 

*गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम –*

1. उ0नि0 परमात्मा मिश्रा  थाना कोतवाली जनपद बलिया 

2. का0 अमरदेव   थाना कोतवाली जनपद बलिया

3. का0 आयुष सिंह थाना कोतवाली जनपद बलिया

4. का0 बादल थाना कोतवाली जनपद बलिया

*सोशल मीडिया सेल*

   *बलिया पुलिस*



Post a Comment

0 Comments