मऊ : पुरानी पेंशन संकल्प संगोष्ठी में उमड़ा कर्मचारियों का शैलाब

 


एनपीएस और निजीकरण सिद्ध होगा भारत का सबसे बड़ा घोटाला : सतेंद्र कुमार राय

मऊ। डीसीएसकेपीजी कालेज में अटेवा पेंशन बचाओ मंच मऊ के तत्वावधान में अटेवा के मण्डलमंत्री राजेश सिंह के नेतृत्व में आयोजित पुरानी पेंशन संकल्प संगोष्ठी सम्पन्न हुई। 


उक्त कार्यक्रम में अटेवा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विंध्यजोन प्रभारी सतेंद्र कुमार राय ने कहा कि एनपीएस और निजीकरण देश के लिए अभिशाप है, आगामी समय मे यह देश का सबसे बड़ा घोटाला साबित होगा। आज अटेवा पुरानी पेंशन का पर्याय बन चुका है जिसके प्रयासों से राजस्थान, छतीसगढ़, झारखण्ड़ में पुरानी पेंशन लागू हो चुकी है। प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्षा रंजना सिंह ने महिला कर्मचारियों से आगे बढ़ कर अटेवा के सदस्यता एवं सगयोग कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भूमिका निभाने की अपील की। 


संगठन के प्रदेश मंत्री विजय प्रताप यादव ने संगठन की। मजबूती पर बल देते हुए संघर्षों के इतिहास को याद दिलाया। प्रदेश आई टी सेल प्रभारी अभिनव सिंह राजपूत ने आज के युग में सोशल मीडिया के महत्व को रेखांकित करते हुए इस माध्यम से भी अपनी बात को उठाने की अपील। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सी पी राय ने की उन्होंने पुरानी पेंशन को बुढ़ापे की लाठी बताया। 


कार्यक्रम के आयोजक मण्डलीय मंत्री राजेश सिंह ने आज़मगढ़ मण्डल के जिलों में अटेवा के अभियान पर चर्चा करते हुए संगोष्ठी हेतु सभी कर्मचारियों व उनके संघों द्वारा मिले सहयोग एवं समर्थन के लिए आभार ब्यक्त किया। जिलाध्यक्ष नीरज राय ने जनपद में संगठन की मजबूती पर बल दिया। जिला महामंत्री विरजु सरोज व अशोक मौर्या ने कार्यक्रम का संचालन किया। 


कार्यक्रम में मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष ओपी राय, मण्डल संगठन मंत्री रामरतन यादव, आज़मगढ़ के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र यादव, बलिया के अध्यक्ष समीर पांडेय, जौनपुर के अध्यक्ष चंदन सिंह, अंजनी सिंह, संदीप राय, श्यामसुंदर यादव, रामविलास चौहान, पवन वर्मा, अखण्ड प्रताप सिंह, राजू यादव एवं जनपद के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।



Comments