बलिया। 90 यू०पी० बटालियन एन०सी०सी० के प्रशासनिक अधिकारी ले० कर्नल मनोज कुमार के निर्देशन में आज दिनांक 12 अगस्त 2022 को अंतराष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में कैडेटों द्वारा एक भव्य रैली निकाली गयी जो बटालियन से प्रारम्भ होकर कुँवर सिंह चौराहा होते हुए मारकण्डे सिंह चौराहा टी0डी0 कालेज चौराहा एवं जिला मुख्यालय से होते हुए गुजरी इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी ले० कर्नल मनोज कुमार ने युवाओं को बताया कि युवा देश के भविष्य होते है और आज के समय में युवा शक्ति से ही देश की उन्नति होती है, अगर आपको अपने देश का विकास करना है तो उसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना होगा। हर साल 12 अगस्त को विश्व युवा दिवस भव्य अंदाज में मनाया जाता है। इस दिन का भारत में महत्व इसलिए भी है क्योंकि इसी दिन स्वामी विवेकानन्द जी का जन्म दिवस भी होता है । स्वामी विवेकानन्द जी एक संत व भारत के सच्चे देशभक्त थें।
अंतराष्ट्रीय युवा दिवस को सफल बनाने में 05 पी0आई0, 03 ए0एन0ओ0 एवं 120 कैडेटों ने बड़े ही उत्साह एवं हर्ष के साथ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
0 Comments