बलिया : 75 मेधावी बच्चों को अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने किया पुरस्कृत




बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के दिशा-निर्देश में स्वतंत्रता की 75वीं आजादी का अमृत महोत्सव जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन के आर डी त्रिपाठी हाल में पुलिस कर्मचारियों के 75 मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बच्चों के बीच आजादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए। बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक भी किया। पुरस्कृत हुए बच्चों ने अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी को स्वागत एवं अभिनन्दन करते हुए विश्वास दिलाया कि इस पुरस्कार को सदैव यादगार रखेंगे। पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक सुभाष चन्द्र यादव  ने कार्यक्रम में आये सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में यतेन्द्र शर्मा, हरे राम ओमप्रकाश, रामप्रताप मौर्य, अतुल, सारनाथ, आदि पुलिस लाइन के स्टाफ मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments