बलिया। इण्डियन रेड क्रॉस सोसायटी, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) मुख्यालय से इंटर्नशिप कर रहे चन्द्रशेखर विश्व विद्यालय के एम एस डब्लू के छात्रों ने बलिया जनपद में प्रवास के दौरान सचिव रेडक्रास/अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आनंद कुमार व जिला समन्वयक शैलेन्द्र पांडेय के निर्देशन में शहर के विभिन्न स्थानों पर रेड क्रास सोसायटी बलिया द्वारा गोद लिये गये क्षय रोगियों को होम विजिट कर उनको पोषाहार व हाइजीन किट वितरित किया गया व उनके स्वास्थ्य संबंधी जानकारी/सुझाव के साथ ही साथ उन्हें स्वच्छता हेतु प्रेरित किया गया।
तथा समय से दवाई लेने व समय से इलाज हेतु अस्पताल जाकर डॉक्टर से अपनी स्थिति के अनुसार राय, मशवरा के लिए सुझाव दिया गया।
1. मरीज का नाम - प्रेम ज्योति
स्थान- उमरगंज
स्थिति- मरीज से मिलने के उपरांत उसे हाइजीन किट व पोषाहार दिया गया। यह जानकारी प्राप्त हुई कि मरीज की दवाई अभी चल रही है तथा स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है। परिजनों के अनुसार लगभग 6 महीनों तक और दवाई चलेगी। मरीज को जरूरी दिशानिर्देश दिए गये।
2. मरीज का नाम- मुस्कान कुमारी
पता- उमरगंज
स्थिति - मरीज से मिलने के उपरांत उसे हाइजीन किट व पोषाहार उपलब्ध कराया गया तथा यह जानकारी प्राप्त हुई कि मरीज अब बेहतर स्थिति में है।
परिजनों ने यह बताया की 6 महीनों तक दवाई और खाने की सलाह चिकित्सक के द्वारा दी गयी है। मरीज को जरूरी दिशानिर्देश दिए गये।
3. मरीज का नाम- श्वेता
पता- बहादुरपुर पुरानी बस्ती
स्थिति- मरीज से मिलकर उसे हाइजीन किट व पोषाहार उपलब्ध कराया गया तथा जानकारी प्राप्त हुई कि मरीज की अभी लम्बे समय तक दवाई चलनी है। परिजनों के अनुसार वे लगातार चिकित्सक से संपर्क कर उपचार करा रहे हैं तथा स्वास्थ्य में सुधार भी हो रहा है। मरीज को जरूरी दिशानिर्देश भी दिये गये।
4. मरीज का नाम- रोशनी कुमारी
पता- भरतपुरा, हनुमानगंज
स्थिति - मरीज को हाइजिन किट व पोषाहार उपलब्ध कराया गया तथा जानकारी प्राप्त हुई कि मरीज की स्थिति थोड़ी गंभीर है। मरीज की अभी लम्बे समय तक दवाई चलनी है। परिजनों के अनुसार वे लगातार चिकित्सक से संपर्क कर उपचार करा रहे हैं तथा स्वास्थ्य में सुधार भी हो रहा है। मरीज को जरूरी दिशानिर्देश भी दिये गये।
इस दौरान छात्रा नंदिनी सिंह, छात्र कुमार अभिषेक उपस्थित रहे।
0 Comments