बलिया। नगर पंचायत नगरा में 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर श्री रवीश कुमार कर निरीक्षक द्वारा झंडा फहराकर उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। सलामी के बाद उन्होंने वृक्षारोपण किया। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वा महोत्सव के रूप में पूरे देश में राष्ट्रीय तिरंगा हर घर तिरंगा फहराया जा रहा है। लाल बहादुर शास्त्री, चित्तू पांडेय, मंगल पांडेय ने अंग्रेजों को भगाने में इन लोगों की अहम भूमिका रही है। आइए हम सब लोग शपथ लेते हैं कि उनके रास्ते पर चलकर सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी उनके रास्तों पर हम चलेंगे, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत साफ-सफाई पूरे नगर क्षेत्र एवं प्लास्टिक मुक्त नगरा को हम बनाएंगे। सरकार की जो योजना है उसको प्रचार-प्रसार के माध्यम से आमजन लोगों को जानकारी देगें।
इस मौके पर जितेंद्र कुमार सैनी, अंबिकेश कनौजिया, सफाई नायक नीरज चौहान, दीपक पांडेय, अविनाश दुबे, सचिन चौहान, आकाश शर्मा, राहुल यादव, विजय शंकर यादव, राजीव यादव, संजीव कुमार, दुर्गेश पांडेय, शैलेंद्र भारद्वाज, सुशील सिंह, राजीव गुप्ता इसके अलावा समस्त सफाई कर्मचारी, पूर्व माध्यमिक शिक्षा नगरा के प्रधानाध्यापक दयाशंकर, सामजिक कार्यकर्ता प्रेम प्रकाश चौधरी उर्फ बहुबुड़ा जी एवं देव नारायण प्रजापति और कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments