रसड़ा, बलिया। जदयू कार्यकर्ताओं की एक विधान सभा स्तरीय बैठक मऊ बलिया रोड पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सुभम सोनी ने किया। जबकि संचालन पार्टी के कोषाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह सोनू ने किया। बैठक में संगठन को मजबूत बनाने पार्टी के द्वारा जारी सभी तरह के दिशा-निर्देशों को पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ स्तर तक के सभी सक्रिय कार्यकर्ताओं को बताने, पार्टी के आगे की गतिविधियों को तय करने आदि विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महासचिव अवलेश सिंह ने कहा युवा ही देश के भविष्य है और आने वाला कल इन नौजवानो का है।
इस मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव अवलेश कुमार सिंह, जिला प्रधान महासचिव पकंज सिंह, निवर्तमान जिलाध्यक्ष भारत भूषण प्रताप सिंह, निवर्तमान युवा जिला अध्यक्ष ठाकुर रघुराज प्रताप सिंह, निवर्तमान तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अनिकेत सिंह आदि शामिल थे।
0 Comments