बलिया : दीपक ओझा पत्रकार की पत्नी का हुआ निधन

 


बलिया। जौनपुर से प्रकाशित तरुणमित्र समाचार पत्र के जिला संवाददाता व यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन (उपजा) के जिलाध्यक्ष गायघाट पचरुखा निवासी दीपक ओझा जी की धर्मपत्नी शोभा ओझा (45 साल) का शनिवार की देर रात्रि में निधन हो गया। वे पिछले कुछ माह से अस्वस्थ चल रही थी। उनका इलाज बीएचयू वाराणसी से चल रहा था। उनके निधन की सूचना मिलते ही चहुंओर शोक की लहर दौड़ गयी। 

परिवर्तन चक्र परिवार के तरफ से विनम्र श्रद्धांजलि :-



Post a Comment

0 Comments