चाणक्य नीति : इस खूबी वाले व्यक्ति को हराना है मुश्किल, सारी कोशिशें हो जाती हैं नाकाम


हर मनुष्य में कुछ खूबियां और खामियां जरूर होती है. चाणक्य नीति में जीवन में किस व्यक्ति को हराना मुश्किल है ये बताया गया है.

हर मनुष्य में कुछ खूबियां और खामियां जरूर होती है. जीवन में सफल वही होता है जो अपने कर्मों पर विचार करे. क्या सही है औऱ क्या गलत ये जानना बहुत जरूरी है तभी हर परिस्थिति का सामना कर पाएंगे. हार-जीत मेहनत के साथ स्वभाव पर भी निर्भर करती है. चाणक्य नीति में जीवन में किस व्यक्ति को हराना मुश्किल है ये बताया गया है. आइए जानते हैं.

जो मनुष्य अपनी गलतियों के लिए अपने आप से लड़ता है उसे कोई हरा नहीं सकता - आचार्य चाणक्य

-जिंदगी में कोई भी व्यक्ति परफेक्ट नहीं होता. गलतियां सबसे होती है, लेकिन अपनी गलतियों को स्वीकार कर उनसे सबक लेना हर किसी के बस की बात नहीं. ये साहस बहुत कम लोग कर पाते हैं. इस वाक्य के जरिए चाणक्य ने बताया है कि जो व्यक्ति अपने किए कर्मो और गलतियों पर विचार करता है, जूसरों से पहले खुद उनका सामना करता है उसे कोई हरा नहीं सकता.

-अपनी गलतियों पर पुन: विचार करने वाला व्यक्ति कभी हार नहीं सकता क्योंकि वो अपने किए पर खुद से ही सवाल-जवाब करता है. इस स्वभाव वाले व्यक्ति गलतियां करने पर ये जरूर सोचते हैं कि ये कैसे हुई, क्यों हुई, इसके परिणाम क्या होंगे, आगे से ऐसी गलतियां न हो इसके लिए क्या करें. ये तमाम सवाल कोई दूसरा करे इससे पहले ही वो खुद इनके जवाब ढूंढता की कोशिश करता है. गलतियों से ही सीख लेकर इंसान आगे बढ़ता है. बशर्ते अपनी गलतियों को दोबारा न दोहराएं, तो जीवन में आपकी जीत पक्की है. ये खूबी सब में नहीं होती लेकर अगर इसे अपना लिया जाए तो कभी कोई आपको हरा नहीं पाएगा.

Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



Comments