यूपी : 18 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, जानिए किसे मिली कौन सी नई जिम्मेदारी


ट्रांसफर के क्रम में कई अफसरों के विभाग भी बदले गए हैं. इसके अलावा उनको दी गई जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है. सभाराज को डीआईजी SCRB लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है.

देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में आईएएस रैंक के सीनियर अफसरों का तबादला किया गया है. सूबे की योगी सरकार में डीआईजी रैंक के 18 अफसरों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया गया है. इसमें कई अफसरों के विभाग भी बदले गए हैं. 

किनको मिली कौन सी जिम्मेदारी

ट्रांसफर के क्रम में कई अफसरों के विभाग भी बदले गए हैं. इसके अलावा उनको दी गई जिम्मेदारियों में भी बदलाव किया गया है. सभाराज को डीआईजी SCRB लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि, स्वामी प्रसाद को DIG स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम की जिम्मेदारी दी गई है. 

इन अधिकारियों का भी बदला विभाग

इन अधिकारियों के अलावा, सौमित्र यादव को डीआईजी 112 लखनऊ की जिम्मेदारी दी गई है. जबकि, रमेश को डीआईजी इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ का पद दिया गया है. बाबूराम को डीआईजी सीबीसीआईडी बनाया गया है. वहीं दयानंद मिश्रा को फूड सेल का डीआईजी का प्रभार मिला है. 

योगेश सिंह को डीआईजी महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन लखनऊ की जिम्मेदारी मिली है. गीता सिंह को डीआईजी अभियोजन लखनऊ, एन कुलांचे को डीआईजी साइबर क्राइम लखनऊ, सर्वेश कुमार राणा को डीआईजी खाद्य एवं रसद प्रशासन लखनऊ, जुगल किशोर को डीआईजी टेलीकॉम लखनऊ, विनोद कुमार मिश्रा को डीआईजी एंटी करप्शन लखनऊ के रूप में नई तैनाती मिली है.  

इनके अलावा बालेंदू भूषण सिंह को डीआईजी लॉजिस्टिक्स लखनऊ, अरविंद भूषण पांडे को डीआईजी टेक्निकल सर्विसेज लखनऊ, राजीव मल्होत्रा को डीआईजी पीटीएस उन्नाव, डॉक्टर अखिलेश निगम को डीआईजी EOW, लल्लन सिंह को डीआईजी, इंटेलिजेंस मुख्यालय लखनऊ और महेंद्र यादव को डीआईजी ट्रेनिंग डायरेक्टरेट लखनऊ नियुक्त किया गया है. 



Comments