विश्व साईकल दिवस पर दिया स्वस्थ्य रहने और पर्यावरण बचाने का संदेश




बलिया। केंद्रीय युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा विश्व साईकल दिवस के अवसर पर दिल्ली के नेशनल स्टेडियम से 750 युवाओं की साईकल रैली को रवाना कर प्रदूषण के विरुद्ध साईकल के महत्व का संदेश दिया गया। इसी अवसर पर देश में 75 चुनिंदा जगहों पर वृहद कार्यक्रम किये गए तथा सभी जिलों के सभी विकास खण्डों में साईकल रैलियों के आयोजन किये गए। इसी कड़ी में जिला युवा अधिकारी अतुल शर्मा की अगुवाई में शहीद स्मारक से कुंवर सिंह चौराहे तक 75 युवाओं की साईकल रैली निकाली गई। उन्होंने कहा कि यदि हम लोग स्थानीय यातायात के लिए साईकल का उपयोग करने लगें तो स्वास्थ्य वृद्धि के साथ साथ प्रदूषण कम करने में भी योगदान दे पाएंगे। इस मौके पर उपस्थित युवा मंडल के सदस्यों और गंगा दूतों ने साईकल के महत्व पर चर्चा परिचर्चा भी की। 

इसके अतिरक्त राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों द्वारा जिले के सभी विकास खण्डों में और ग्राम स्तर पर भी साईकल रैलियों का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 850 युवाओं ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर जिला परियोजना अधिकारी सलभ उपाध्याय, पंकज, ओम, विनोद, शिवाजी, सौरभ, मनोज इत्यादि ने उपस्थित रहकर सफल आयोजन में सहयोग किया।



Post a Comment

0 Comments