बलिया में 90 उ०प्र० बटालियन द्वारा साईकिल रैली का आयोजन



बलिया 03 जून 2022। बलिया में 90 उ0प्र0 बटालियन द्वारा विश्व साईकिल दिवस मनाया गया। जिसमें 90 उ0प्र0 बटालियन के 1 जे०सी०ओ०, 02 पीआई० स्टाफ, 06 ए०एन०ओ० और 45 कैडेट्स ने हिस्सा लिया। इस दिवस को मनाने को मुख्य उद्देश्य लोगों को साईकिल से होने वाले फायदों के बारे में जागरूक करना है।

भारत पूरे विश्व में साईकिल के निर्माण में दूसरे नम्बर पर आता है। साईकिल का उपयोग से प्रदूषण से भी बचा जा सकता है। यह साईकिल रैली 90 उ0प्र0 बटालियन के एन०सी०सी० भवन से सुबह 09.00 बजे शुरू हुआ और टीडी कॉलेज चौक, मिड्डी चौराहा एन०सी०सी० तिराहा, कुवर सिंह चौराहा होते हुए कुवर सिंह चौक में आकर 05 किमी की दूरी पूरा करके 10.00 बजे समाप्त हुई।



Post a Comment

0 Comments