जनहित के मुद्दे को लेकर लड़ूंगा चुनाव : शिवाकांत तिवारी


सलेमपुर, देवरिया। राजनीतिक चर्चा में  नगर पंचायत सलेमपुर की विषय की बात किया जाए तो विकास को जोड़कर किस तरह से समाज की सेवा हो सके। इस मुद्दे पर हमें आगे आना चाहिए। इस मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता जिला उद्योग व्यापार मंडल के संगठन मंत्री और युवा भावी प्रत्याशी शिवाकांत तिवारी आदर्श नगर पंचायत सलेमपुर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहां की क्षेत्र का विकास और साफ सफाई की व्यवस्था सुधार किया जाए तो जनता के बीच एक नया संदेश जाएगा। सलेमपुर नगर से जुड़ी हुई सड़कों को व्यवस्थित तरीके से तथा नाली के पानी की निकासी व्यवस्था से निजात दिलाना मेरा लक्ष्य होगा। 

भारतीय जनता पार्टी ने अगर मुझे सामान्य श्रेणी में उम्मीदवार बनाया तो क्षेत्र की जनता का सम्मान झुकने नहीं दूंगा और  विकास की एक नई गति को प्रदान करने में मेरा अथक प्रयास होगा।  राजनीति में जनता की समस्याओं की लड़ाई लड़ना मेरा एक शौक है। बुजुर्गों व महिलाओं का सम्मान तथा युवा नौजवानों में एक नई क्रांति लाकर उन्हें प्रदेश सरकार की रोजगार परक योजनाओं से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। व्यापारियों की समस्या का समाधान करना तथा उनके विकास के प्रति एक नई सोच तैयार कर जनहित के मुद्दे पर सहयोग करना मेरा कर्तव्य होगा। जनता ने यदि मुझे मौका दिया तो क्षेत्रीय विकास की कड़ी को जोड़कर सलेमपुर में एक नया कीर्तिमान जनहित में स्थापित किया जाएगा। 



Comments