काश्मीरी पंडितों की सुरक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं ने किया धरना प्रदर्शन




▶️ काश्मीरी पंडितों के खून से कब तक घाटी होती रहेंगी लाल  

▶️ काश्मीरियो के पलायन की जिम्मेदार भाजपा : अनूप पांडेय

▶️ अपने ही देश में बेघर काश्मीरी पंडित

बलिया। कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के साथ आज वही हो रहा है जो 90 के दशक में उनके साथ हुआ था उनको घरों, दफ्तरों और सड़कों पर निशाना बनाया जा रहा है उन्हें मारा जा रहा है,

उक्त बातें आज बलिया में आम आदमी पार्टी के संगठन प्रभारी अनूप पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को संबोधित एक ज्ञापन के माध्यम से कहा।

उन्होंने आगे कहा कि जम्मू कश्मीर में एक महीने में कई टारगेट किलिंग के कई मामले सामने आए हैं। राहुल भट्ट, रियाज अहमद, सैफुल्लाह कादरी, अमरीन भट्ट और शिक्षिका रजनी बाला, बैंक मैनेजर विजय कुमार की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

उन्होंने कहा कि अपने ही देश में बेघर हैं काश्मीरी पंडित यह दुखद पहलू है। सिर्फ सिनेमा बनाने से काम नहीं चलेगा। काश्मीरी पंडितों के दर्द को साझा कर उनकी हिफाजत करनी होगी।

धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन में सर्व श्री, प्रदीप कुमार, राजेश सिंह, अजंनी तिवारी अजय राय मुन्ना, सुशांत राज भारत, पुतुल तिवारी, अश्विन गिरी, सुखारी काका, शशि कुमार, रजनीश अंचल, संत कुमार सिंह, अशोक कुमार, राम दरस यादव, बिक्रम राम अंबेडकर, राज कुमार जायसवाल, विजय राजभर, हृदयानंद सिंह, सुशील शर्मा, सोनेलाल जी आदि नेता मैजूद थे।



Post a Comment

0 Comments