जनपद देवरिया के सलेमपुर नगर पंचायत क्षेत्र के जिला उद्योग व्यापार मंडल के संगठन मंत्री शिवाकांत तिवारी ने कहां की सलेमपुर नगर पंचायत के अंदर गांधी चौक से लेकर रेलवे स्टेशन मार्ग में जो सड़क पर सब्जी की दुकानें लग रही है वह अतिक्रमण के दायरे में माना जाता है। सलेमपुर हॉस्पिटल के मरीज व रेलवे की यात्रा करने वाले यात्री को जाम का सामना करना पड़ता है जिससे यात्रा में असुविधा होती है। इसलिए पूर्व की भांति सब्जी मंडी स्थल के अंदर दुकान लगाए जाने की व्यवस्था को लेकर सलेमपुर तहसील में एसडीएम को एक पत्रक सब्जी व्यवसायियों द्वारा हस्ताक्षरित जिलाधिकारी के नाम सौंप कर सब्जी की दुकानों का अतिक्रमण हटाए जाने की मांग की।
जिला उद्योग व्यापार मंडल के जिला संगठन मंत्री ने कहा कि नगर की व्यवस्था को सुदृढ़ व स्वच्छ बनाने के लिए तथा जनता को असुविधा ना हो इस मुद्दे को लेकर सब्जी मंडी के अंदर सब्जी व्यवसाई अपनी दुकान लगाकर अपने व्यवसाय को सुदृढ़ बनाने की व्यवस्था कायम करें। जिससे आम जनमानस को असुविधा ना हो सके।
0 Comments