बलिया : मास्टर डाटा भरना सुनिश्चित कराएं संस्थाएं : अभय कुमार सिंह


बलिया। जिला समाज कल्याण अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया है कि दिनांक 05 मई, 2022 से मास्टर डाटा से संबंधित कार्यवाही प्रारम्भ होने एवं पूर्व से सम्मिलित संस्थाओं को अपना मास्टर डाटा अपडेट/संशोधित करते हुए डिजिटल हस्ताक्षर से लाक करने नवीन संस्थाओं को निर्धारित प्रक्रियानुसार लागिन एवं पासवर्ड जारी करने तथा नवीन संस्थायें समाज कल्याण विभाग द्वारा दिये गये लागिन एवं पासवर्ड से अपना मास्टर डाटा पूर्ण करते हुए डिजिटल हस्ताक्षर से उसे निर्धारित समयावधि में लाक करवाने हेतु निर्देशित किया गया है। संस्था द्वारा गत वर्ष मास्टर डाटा में भरी गयी सूचनाओं यथा पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार निर्धारित फीस तथा सीटों की संख्या एवं अन्य किसी सूचना में कोई भी बदलाव कर सकता है। यदि पूर्व की सूचना में कोई बदलाव न भी हो तब भी उसे संस्था द्वारा डिजिटल लाक करने के उपरान्त ही मान्य किया जायेगा। इस कारण संस्था को मास्टर डाटा परिवर्तन करने अथवा न करने दोनों की दशा में डिजिटल हस्ताक्षर से लाक करना होगा।

पूर्व में मास्टर डाटा में केवल नान-रिफण्डेबिल अनिवार्य शुल्क ही भरा जाता था लेकिन उच्च स्तर पर हुई बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार शिक्षण शुल्क को भी भरा जाना है। इस प्रकार प्रत्येक संस्था को मास्टर डाटा में नान-रिफण्डेबिल अनिवार्य शुल्क एवं शिक्षण शुल्क  दोनों को अनिवार्य रूप से भरना है। यदि दोनों कालम नहीं भरे जाते तो संस्था का मास्टर डाटा संस्था स्तर से अपूर्ण माना जायेगा।  संस्थाओं द्वारा नान-रिफण्डेबिल अनिवार्य शुल्क एवं शिक्षण शुल्क दोनों को सही प्रकार से नहीं भरा जा रहा है और कहीं-कहीं पर दोनों में एक ही तरह का शुल्क अंकित किया जा रहा है तथा कहीं-कहीं पर शिक्षण शुल्क, नान-रिफण्टेबिल अनिवार्य शुल्क से अधिक भरा जा रहा है। जबकि शिक्षण शुल्क, नान-रिफण्डेबिल अनिवार्य शुल्क से प्रत्येक स्थिति में कम होगा। मास्टर डाटा अनिवार्य रूप से निर्धारित समयावधि दिनांक 06 जून 2022 तक पूर्ण करना है।

अवगत है कि समय-सारिणी में दी गयी समयावधि मा० उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये आदेशों के क्रम में निर्धारित की गयी है। इसमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन अथवा समयावृद्धि किया जाना सम्भव नहीं हो सकेगा। जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया जाता है कि वर्ष 2022-23 में दिये गये छात्रवृत्ति बेवसाइट की समय-सारिणी के अनुसार समस्त कार्य ससमय करने का कष्ट करें।



Post a Comment

0 Comments