बलिया : जनपद में देखा गया ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी@ 3.0 का सजीव प्रसारण



बलिया। औद्योगिक परियोजना की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरिमनी @3.0 के अंतर्गत 80 हजार 224 करोड़ की 1406 औद्योगिक परियोजनाओं का शिलायंस माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान से किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह तथा मंत्री, भारी उद्योग, भारत सरकार डॉ. महेंद्र नाथ पांडे उपस्थित थे। माननीय प्रधानमंत्री ने बताया कि इन परियोजनाओं के शुरू होने से 5 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। पावर, टेक्सटाइल, आईटी, इंफ्रास्ट्रक्चर आज के क्षेत्र में निवेश से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना से किसानों की आय में वृद्धि होगी। रक्षा उपकरणों के उत्पात से रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में विकास से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा सीमेंट इकाइयों की स्थापना से निर्माण क्षेत्र में मजबूती आएगी। 

इसी कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद  में विकास भवन के सभागार में देखा गया। इस कार्यक्रम में जनपद के तीन करोड़ से कम पूंजी निवेश करने वाली इकाइयों ने प्रतिभाग किया। जिसमें जनपद के उद्यमी बंधु उपस्थित थे। उन्होंने प्रधानमंत्री के इस अभिभाषण में प्रेरणा प्राप्त की और स्वयं का उद्योग स्थापित कर ना केवल आत्मनिर्भर बनने अपितु अन्य लोगों को भी रोजगार देने का संकल्प लिया।  इसमें कपड़ा उद्योग, बिंदी उद्योग, फ्लोर मिल उद्योग तथा राइस मिल उद्योग के उद्योग बंधुओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अबरार इंटरप्राइजेज के राइस मिल उद्योग के अबरार अहमद को मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।




Post a Comment

0 Comments