’शिष्टता अमृत’
’सर्वशिष्ट, सर्वनिष्ठ, सर्वइष्ट रेल’
मंडल रेल प्रबंधक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने कहा कि प्रशिक्षु कर्मचारियों को रेल सेवा के दौरान समर्पण, कर्तव्य निष्ठा एवं सेवाभाव के साथ यात्रियों अथवा रेल उपभोक्ताओं का करें सहयोग।
इस ’मिशन कर्मयोगी’ प्रशिक्षण कार्यक्रम से सभी फ्रंटलाइन रेलसेवकों की योग्यता को एक नई दिशा प्राप्त होगी।
लखनऊ 01 जून 2022। माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा प्रारम्भ की गयी ’मिशन कर्मयोगी योजना’ के अन्तर्गत यात्रियों व रेल उपभोक्ताओं के सीधे संपर्क में रहने वाले फ्रंटलाइन कर्मचारियों को समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा तथा सेवाभाव से कार्य करने एवं यात्रियों व रेल उपभोक्ताओं से मधुर व्यवहार में गुणात्मक सुधार हेतु, पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में आज मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय सभागार में ’मिशन रेल कर्मयोगी’ प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन दिवस पर मंडल रेल प्रबंधक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने उपस्थित प्रशिक्षु कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि व रेल सेवा के दौरान समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा एवं सेवाभाव के साथ अच्छा व्यवहार करें तथा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ यात्रियों अथवा रेल उपभोक्ताओं का सहयोग करते हुए अपने कार्यों का संपादन करें। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से सभी फ्रंटलाइन रेल सेवकों की योग्यता को एक नई दिशा प्राप्त होगी तथा वह अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर कार्य क्षमता के साथ अपने दायित्वों का निर्वाह्न पूरी निष्ठा से करेगें। जिससे रेल यात्रियों तथा रेल उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाऐं आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। मण्डल रेल प्रबन्धक ने मिशन रेल कर्मयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम में ’इरिटेम’ लखनऊ से प्रशिक्षित, मण्डल के टेªनरों की कुशलता सहभागिता पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा उनका उत्साहवर्धन किया।
इस ’मिशन कर्मयोगी’ प्रशिक्षण सत्र में लखनऊ मण्डल के वाणिज्य तथा परिचालन विभाग के कुल 1300 फ्रंटलाइन स्टाफ, जिसमें मुख्यतः मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, मुख्य चलटिकट निरीक्षक, चलटिकट निरीक्षक, मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक, वाणिज्य अधीक्षक, बुकिंग क्लर्क, स्टेशन मास्टर व स्टेशन अधीक्षक आदि को गोरखपुर, लखनऊ एवं गोण्डा में प्रशिक्षित किया गया।
इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन), वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी/समन्वय व अन्य अधिकारी तथा फ्रंटलाइन प्रशिक्षुक कर्मचारी उपस्थित थे।
जनसंपर्क अधिकारी
पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ।
0 Comments