पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन बलिया पर लावारिस/संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना संबंधी माक ड्रिल कराते हुये किया गया पैदल गस्त आमजन को किया सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त
बलिया। बलिया पुलिस द्वारा आगामी त्यौहारों के सकुशल संपन्न कराने जाने के दृष्टिगत आज पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा बलिया स्टेशन पर जीआरपी बलिया व रेलवे पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रेलवे प्लेटफार्म/रेलवे ट्रैक अथवा ट्रेन में किसी प्रकार की लावारिस वस्तु बैग अथवा संदिग्ध वस्तु मिलने की सूचना मिलने पर किस प्रकार से रेलवे पुलिस जीआरपी पुलिस व जिला पुलिस द्वारा समन्वय स्थापित कर संयुक्त कार्यवाही करते हुये शांतिपूर्ण तरीके से लोगों को सुरक्षित रखते हुये अग्रिम कार्रवाई की जाय इस संबंध में मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया। पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा माक ड्रिल के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों व बारिकियों के बारे में बताया गया।
इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट बलिया, क्षेत्राधिकारी नगर श्री भूषण वर्मा, प्र0नि0 कोतवाली श्री प्रवीण सिंह, पुलिस डॉग स्क्वायड, मेटल डिटेक्टर टीम, जीआरपी पुलिस और रेलवे पुलिस मौजूद रही। इसके साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा पुलिस बल के साथ रेलवे प्लेटफार्म व बलिया शहर में पैदल गस्त कर आमजन को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया गया।
0 Comments