कब है सीता नवमी, जानें किस मुहूर्त में करें माता जानकी की पूजा


वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी जानकी जयंती के रूप में मनाई जाती है. इस दिन को सीता नवमी भी कहा जाता है. ऐसे में इस साल किस दिन मनाई जाएगी सीता नवमी और क्या है पूजा मुहूर्त, इनके बारे में पता होना जरूरी है...

हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की नवमी को सीता जयंती मनाई जाती है. यह तिथि रामनवमी के करीब 1 महीने बाद मनाई जाती है. मान्यता है कि इस दिन माता सीता का प्रकाट्य हुआ था. इसलिए इस दिन को जानकी जयंती भी कहते हैं. यह दिन मां सीता को समर्पित है. ऐसे में इस साल किस दिन सीता नवमी मनाई जाएगी इसके बारे में पता होना जरूरी है. आज का हमारा लेख इसी विषय पर है. आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताएंगे कि इस साल सीता जयंती कब है और किस मुहूर्त में करें माता सीता की पूजा. पढ़ते हैं आगे…

सीता नवमी की तिथि : 

वैशाख मास शुक्ल पक्ष नवमी का प्रारंभ – 9 मई, दिन सोमवार, शाम 6:32 मिनट

वैशाख मास शुक्ल पक्ष नवमी का समापन – 10 मई, दिन मंगलवार, शाम 7:24

उदयातिथि के अनुसार जानकी जयंती – 10 मई को मनाई जाएगी

रामनवमी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त – 10 मई, दिन मंगलवार सुबह 10:57 मिनट से शुरू होकर दोपहर 1:29 मिनट तक रहेगा.

सीता नवमी का महत्व : 

इस दिन सुहागिनें व्रत रखकर माता सीता की पूजा करती हैं और अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. इसके लिए एक प्रचलित कथा भी है, जिसके अनुसार जब मिथिला नरेश जनक खेतों में हल चला रहे थे तो उस दौरान माता सीता बाल रूप में पुत्री के रूप में खेतों में मिली. बाद में उनका विवाह श्री राम के साथ हुआ, जिनसे दो पुत्र लव और कुश हुए.

नोट – इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है. 



Post a Comment

0 Comments