डिप्टी सीएम श्री केशव प्रसाद मौर्य का आगरा का सघन दौरा


लखनऊ: 5 मई 2022। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज आगरा में मा केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो0 एस0 पी0 सिंह बघेल जी, मा0 जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ मेट्रो रेल परियोजना का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।


उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र/प्राथमिक पाठशाला धमौटा का निरीक्षण किया। गौशाला कौराला कलॉ का निरीक्षण किया। पंचायत भवन मेवली खुर्द में जन चौपाल कार्यक्रम  सम्मिलित हुए।उचित दर विक्रेता मेवली खुर्द की दुकान का निरीक्षण किया।


आंगनबाड़ी केंद्र, धमौटा में मा0 केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो0 एस0 पी0 सिंह बघेल जी, उ0 प्र0 सरकार में राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र शर्मा जी, मा0 जनप्रतिनिधियों व पार्टी पदाधिकारियों के साथ छोटे बच्चों का अन्नप्राशन कराया तथा आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर नन्हे बच्चों से बातचीत की।


जनपद आगरा स्थित प्राथमिक पाठशाला, धमौटा में मा0 राज्य मंत्री उ0 प्र0 सरकार श्री सतीश चंद्र शर्मा जी एवं मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण कर बच्चों व शिक्षकों से विद्यालय के पठन-पाठन की गुणवत्ता व अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।


जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। बच्चों के वार्ड का भी निरीक्षण किया और बच्चों के किचन का भी निरीक्षण किया।ऑक्सीजन प्लांट और पेयजल का भी निरीक्षण किया। आगरा में मा. जनप्रतिनिधियों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ गौशाला कौराला कलॉ का निरीक्षण के दौरान गायों को मिष्ठान ग्रहण कराया। गायों के प्रवास प्रबंधन हेतु आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण कर साफ-सफाई व रखरखाव का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।


मेवली खुर्द ग्राम में गांव की जनचौपाल के माध्यम से ग्राम वासियों से संवाद किया तथा ग्राम वासियों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार से मिलने वाली लाभार्थीपरक योजनाओं के बारे में चर्चा की। साथ ही उचित दर विक्रेता दुकान का निरीक्षण भी किया।


आगरा में जनप्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओ व विकास कार्यों पर समीक्षा बैठक कर उनके महत्वपूर्ण सुझाव लिये। उप मुख्यमंत्री ने विकास भवन, आगरा मे जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।


बैठक में अधिकारियों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदेश सरकार के लक्ष्य के अनुरूप गांव-गरीब तक पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय आगरा में मरीजों व तीमारदारों के लिए पेयजल हेतु लगी पानी की टंकी के नल से स्वयं पानी पीकर जल की स्वच्छता आदि व्यवस्थाएं भी देखी।



Comments