बलिया : नाला निर्माण कार्य के कारण इस क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी


बलिया। अधिशासी अधिकारी नगरपालिका ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि दिनांक 07 मई 2022 को रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 04:00 बजे तक (छः घंटा) नाला निर्माण का कार्य (सी०एम०ओ० आवास से एन०सी०सी० तिराहा तक) होने के कारण सिविल लाईन बलिया उपकेन्द्र के आवास विकास फीडर के अन्तर्गत निम्न स्थानों एन०सी०सी० तिराहा, आवास विकास, तिखमपुर शिव बिहार कालोनी, विवेकानन्द कालोनी तथा रामदहिनपुरम की विद्युत आपूर्ति बाँधित रहेगी।



Post a Comment

0 Comments