लखनऊ मण्डल : बैठक में कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण व विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

 



लखनऊ 06 मई 2022। प्रमुख कार्यकारी निदेशक/एचआर, रेलवे बोर्ड सुश्री वी.जी. भूमा ने आज मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय सभागार में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन श्री शिशिर सोमवंशी, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी/समन्वय, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी/प्रथम एवं उत्तर रेलवे, लखनऊ की वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी तथा उत्तर रेलवे एवं पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के कार्मिक विभाग के हित निरीक्षकों एवं मुख्य कार्यालय अधीक्षकों के साथ बैठक कर कर्मचारी कल्याण हेतु एचआरएमएस कार्य प्रणाली, सेवानिवृत्ति कर्मचारियों का समापक भुगतान प्रक्रिया एवं कर्मचारियों की पदोन्नति, डीएआर एवं रेलवे आवासों की स्थिति की समीक्षा की।

बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि रेलवे बोर्ड द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करते हुए कर्मचारियों की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित किया जाए। पदोन्नति, सेवानिवृत्ति आदि कार्यो को एचआरएमएस के माध्यम से किया जाना रेल प्रशासन एवं कर्मचारियों दोनों के लिए अत्यंत सुविधाजनक है। एचआरएमएस कर्मचारी का डाटा सुरक्षित रहता है एवं आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध रहता है। उन्होने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कार्य के दौरान होने वाली समस्याओं एवं सुझाव को भी सुना। 

इस अवसर पर प्रमुख कार्यकारी निदेशक/एचआर, सुश्री भूमा ने एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन के मंडल मंत्री अजय कुमार वर्मा व सदस्य प्रतिनिधियों से वार्ता की। 

 कृते जनसम्पर्क अधिकारी

  पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ। 





Comments