लखनऊ मण्डल अपने कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध

 


लखनऊ 09 मई 2022। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल अपने रेलवे कर्मियों एवं उनके परिवारजनों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। मंडल के कार्यरत एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों तथा मृतक कर्मचारियों के आश्रितों के मेडिकल कार्ड (UMID CARD) बनाने में सहायता प्रदान करने हेतु मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर संबंधित कार्मिक निरीक्षकों की उपस्थिति में निर्धारित तिथियों में विभिन्न स्थानों पर कैम्प लगाये जा रहे हैं। 

इस सुविधा के अर्न्तगत दिनांक 13 एवं 14 मई 2022 को बादशाहनगर रेलवे चिकित्सालय, दिनांक 20 एवं 21 मई 2022 को स्वास्थ्य इकाई मैलानी तथा गोरखपुर स्टेशन स्थित वीआईपी एसी लाउंज एवं दिनांक 27 एवं 28 मई  2022 को उपमण्डलीय चिकित्सालय गोण्डा में प्रातः 11 बजे से सांय 05 बजे तक कैम्प संचालित होगा।  

कर्मचारियों को ’’UMID कार्ड’’ बनवाने हेतु स्वयं का परिचय पत्र, मेडिकल कार्ड, पर्यवेक्षक द्वारा सत्यापित सुविधा पास घोषणा पत्र, स्वयं एवं आश्रितों की फोटो, जन्म तिथि साक्ष्य हेतु आधार कार्ड/विद्यालय द्वारा जारी प्रमाण पत्र तथा जिस मोबाइल नम्बर पर उम्मीद कार्ड रजिस्टर कराना हो, उस मोबाइल सहित उपस्थित होना होगा। 

सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं मृतक कर्मचारियों के आश्रित को ’’सेवानिवृत्त कर्मचारी उदारीकृत स्वास्थ्य योजना’’ (RELHS) मेडिकल कार्ड, सातवें वेतन आयोग का संशोधित पीपीओ, बैंक द्वारा जारी नवीनतम पेंशन स्लिप/पासबुक (नवीनतम प्रविष्टि सहित), यदि सेवानिवृत्त कर्मचारी की मृत्यु हो चुकी हो तो उनका मृत्यु प्रमाण पत्र, अपनी एवं आश्रितों की फोटो, जन्म तिथि साक्ष्य हेतु आधार कार्ड/विद्यालय द्वारा जारी प्रमाण पत्र तथा जिस मोबाइल नम्बर पर उम्मीद कार्ड रजिस्टर कराना हो, उस मोबाइल सहित उपस्थित होना आवश्यक है। 

                       कृते जन संपर्क अधिकारी

                          पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ। 



Comments