रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने गोण्डा जं0 स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण







लखनऊ 26 मई 2022। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल की मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने आज अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा), अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) एवं शाखाधिकारियों की उपस्थिति में लखनऊ-गोंडा खंड, गोण्डा जं0 स्टेशन, आर॰आर॰आई पैनल, क्रू-लाबी तथा पुश ट्राली द्वारा गोंडा यार्ड मे चल रहे प्री-नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों का निरीक्षण किया। 

इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधा एवं विकास कार्य, संरक्षा व विशेष रूप से गोंडा यार्ड में परिचालन सुगमता हेतु हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग के कार्य की प्रगति का विस्तृत निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को इंटरलॉकिंग कार्य के दौरान संरक्षित व सुरक्षित रेल संचलन हेतु पर्यवेक्षण कार्य करने एवं संरक्षा के मापदण्ड को उच्चस्तर का बनाये रखने का निर्देश दिया। उन्होने इस अवधि के दौरान सभी शाखाधिकारियों को विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए कार्य सम्पादित करने के निर्देश दिए। जिससे परिचालनिक, वाणिज्यिक, सुरक्षा तथा तकनीकी व्यवस्था आदि कार्यो में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो तथा समस्त कार्यो का निष्पादन संरक्षापूर्ण तरीके से निर्धारित समय सीमा में किया जा सके। 

इस अवसर पर उन्होने गोंडा स्थित क्रू लाबी मे रनिंग स्टाफ/लोको पाइलटों के साथ तथा स्टेशन स्थित वी॰आई॰पी लाउंज मे स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों यथा आई॰ओ॰डब्लू , पी॰डब्लू॰आई, स्टेशन मास्टर, स्वास्थ्य निरीक्षक, सेक्शन इंजीनियरों, वाणिज्य कर्मचारियों आदि से परस्पर वार्ता करते हुए उनके संरक्षा तथा ट्रेन परिचालन संबंधी ज्ञान का परीक्षण किया एवं व्यक्तिगत रूप से ड्यूटी के दौरान उन्हे होने वाली कठिनाई तथा उनके पदोन्नति, वरीयता निर्धारण आदि में हो रही समस्याओं के बारे मे जानकारी ली। उन्होने कहा कि मण्डल प्रशासन आपके सहयोग के लिए सदैव तत्पर है तथा आपकी समस्याओं का निराकरण शीघ्र ही सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होने गोंडा जंक्शन पर मौजूद रेल यात्रियों से परस्पर वार्ता करते हुए उनसे स्वछता एवं यात्रा संबंधी विषयों पर फीड बैक भी प्राप्त किया।

तदुपरान्त मण्डल रेल प्रबन्धक महोदया द्वारा गोंडा- लखनऊ खंड पर स्थित सरयू एवं बुढ़वल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया गया, जिसमे उन्होने स्टेशन परिसर, स्टेशन पैनल, रिले रूम तथा यात्री सुविधाओं के बारे में गहनता से निरीक्षण किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर/तृतीय, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी, वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर/टीआरडी, एरिया मैनेजर/गोंडा, सहायक सुरक्षा आयुक्त तथा अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी उपस्थित थे। 

                   जन संपर्क अधिकारी 

                  पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ। 



Comments