बलिया : रेड क्रास सोसाइटी के बैनर तले महिलाओं व युवतियों में बांटा गया हाइजीन किट






बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के समाज कार्य विभाग के छात्रों ने क्षेत्रीय कार्य के अंतर्गत ग्राम सभा सलेमपुर में इंडियन रेड क्रास सोसाइटी के बैनर तले 65 महिलाओं व युवतियों के बीच हाइजीन किट का वितरण किया। इस दौरान मुख्य अतिथि रेड क्रॉस सोसायटी के जिला समन्वयक शैलेन्द्र पांडेय ने उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए स्वच्छता व स्वास्थ्य के विषय में जागरूक करते हुए। 

रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यों व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। ग्राम प्रधान कैमुद्दीन अंसारी ने समाज कार्य विभाग के द्वारा गांव में कराये जा रहे कार्यक्रमों व जागरूकता अभियान की सराहना की। डॉ. पंकज ओझा जी ने उपस्थित महिलाओं को संचारी रोगों से बचाव के उपाय बताए। इस दौरान समाज कार्य विभाग की छात्र  नंदिनी सिंह,मुस्कान चौरसिया, स्वीटी दुबे रविकान्त उपस्थित रहे तथा संचालन छात्र कुमार अभिषेक ने किया।



Post a Comment

0 Comments