’’लखनऊ मण्डल में रेल कर्मचारियों एवं परिवारजनों हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर’’








                                

लखनऊ 16 अपै्रल 2022। डा0 मोनिका अग्निहोत्री मंडल रेल प्रबंधक, पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ के मार्ग दर्शन में एवं मेडिकल पाली क्लिीनिक ऐशबाग की अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 दीक्षा चौधरी के नेतृत्व में आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के ऐशबाग स्थित मेडिकल पाली क्लिीनिक में रेल कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के लिए एक बहुउददेशीय स्वास्थ्य जॉच कैम्प लगाया गया। जिसमें मण्डल चिकित्सीय टीम एवं पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा 140 रेलकर्मियों एवं उनके परिवारजनों की स्वास्थ्य संबंधी जॉच की गयी ।

इस कैम्प में पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा उपस्थित रेलकर्मियों व परिवारजनों का ई.सी.जी, रक्तचाप, मधुमेह, हीमोग्लोबिन, एक्सरे आदि का परीक्षण किया गया तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 दीक्षा चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 संजय तिवारी, नेत्र रोग विशेषज्ञ अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 राकेश पाल, डॉ0 अजय,  बाल रोग विशेषज्ञ डॉ0 पवन गुप्ता, सर्जन डा0 प्रशांत व दन्त रोग विशेषज्ञ डा0 प्रवीण कुमार सोनी आदि चिकित्सकों ने स्वास्थ्य संबंधी जॉच की। विशेषज्ञों चिकित्सकों द्वारा कैम्प में उपस्थित जनों को मलेरिया, डेंगू, स्वाईन फलू, टी.बी, एड्स, जैसी गम्भीर बीमारियों के सम्बन्ध में विशेष स्वास्थ्य शिक्षा व स्वस्थ जीवन शैली अपनाने हेतु परार्मश भी प्रदान किया गया। 

जन संपर्क अधिकारी                

पूर्वोत्तर रेलवे  लखनऊ। 



Comments