पत्रकारों के समर्थन में सफल रहा बलिया बन्द


बलिया। बलिया में पत्रकारों के सम्मान में बलिया नगर, बैरिया, बेल्थरारोड, बांसडीह, रेवती, रसड़ा, गडवार, रतसर, नगरा, सिकंदरपुर सहित जनपद के कोने-कोने में बंदी सफल रहा। पत्रकारों के सही मांगों के समर्थन में सम्मानित व्यापारी वर्ग अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखने के साथ ही पत्रकारों के साथ दो कदम चलने का भी कार्य किया। वही दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने बंदी को असफल करने की बहुत कोशिश की। 

पेपर लीक मामले में निर्दोष फंसाए गए पत्रकारों को रिहा किए जाने एवं जिला अधिकारी बलिया व पुलिस अधीक्षक बलिया को बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर शनिवार के दिन संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा द्वारा आयोजित शनिवार के दिन बलिया बंद कार्यक्रम में आज शनिवार को बलिया बन्द करके बलिया के व्यापारियों ने, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने, राजनेताओं ने, छात्र नेताओं ने, पटरी व्यवसायियों ने, इसको साबित कर दिया कि जेल में बन्द 3 पत्रकारों ने अपने दायित्वों का निर्वहन किया लेकिन जिला प्रशासन ने गलत तरीके से फंसा दिया है।       


  


Post a Comment

0 Comments