बलिया। जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष प्रसाद ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 21 अप्रैल 2022 को अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया है ।जिसमें विभिन्न सरकारी, अर्ध सरकारी तथा निजी क्षेत्र के संस्थान/अधिष्ठान द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के दौरान न्यूनतम ₹7000 मानदेय अधिष्ठान द्वारा दिया जाएगा। अप्रेंटिसशिप मेले में 14 वर्ष से ऊपर कक्षा 5वीं पास से लेकर 10वीं, 12वीं, स्नातक, आईटीआई, पॉलिटेक्निक कौशल में प्रशिक्षित युवा समस्त प्रमाण पत्रों के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं। इस अप्रेंटिसशिप मेले में भाग लेने वाले अभ्यार्थी www.apprenticesipindia.gov.in पर पूर्व में पंजीकरण कराकर प्रतिभाग कर सकते हैं।
0 Comments